Hindi Poem (हिंदी कविता): "डरता भी हू और शर्माता भी" Hindi Emotional meaning full Poem with English Translation.
Hindi Poem Emotional meaning full Poem for human. डरता भी हू और शर्माता भी इस कठिन भरे ज़माने से घबरा जाता भी हूं, मेरे आसपास देखता हूं जब भीड़ लोगो की किसी तरह भीड़ से दूर भाग जाता भी हूं, कोई पूछे अगर मेरा नाम और पता नज़रे झुकाकर अपनी मै चुप सा रह जाता भी हूं, अंधेरा जब छा सा जाता है धीरे धीरे रात काली जब हो जाती है उस अंधेरे से आज भी मै घबरा जाता भी हूं, हे मां काश तू अब भी मेरे साथ होती क्योंकि बिन मां के ये जग सुना सुना सा लगता है तुझे याद कर ही तो मै थोड़ा बहुत जीं पाता भी हूं, हे मां मै क्या बताऊं शब्दों में मै आज भी अगर बयां करू तो इतना कहूंगा तेरे बिन इस ज़माने में जीने से आज भी घबरा जाता भी हूं आज भी घबरा जाता भी हूं।। English Translation: I am afraid too And shy too I get nervous due to this difficult time, Near me When I see the crowd Somehow I run away from the crowd, If anyone asks my name and address Bending over I also keep quiet, When darkness falls Slowly when the night turns black Even today I am...