सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi Story (हिंदी स्टोरी official) : एक लड़की(A girl), Drama Short Story with English Translation

 


Hindi dramatic Short Story with English Translation.

 "एक लड़की" Short Story.


एक लड़की शाम के 5:00 बजे ऑफिस से निकल के बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही होती है। 6:00 बज जाते हैं लेकिन बस अभी तक नहीं आती, फिर बस के इंतजार के बाद लड़की यह फैसला करती है, अब बहुत हो गया क्यों ना ऑटो रिक्शा ही कर लिया जाए।

वह लड़की ऑटो रिक्शा के लिए रोड के पास जाके खड़ी हो जाती है फिर वह लड़की एक ऑटो रोकती है फिर ऑटो वाला उस लड़की की तरफ देख कर कहता है कहां जाना है मैडम? लड़की उस ऑटो वाले को देख के थोड़ी हैरान रहती है कि वह नशे में धुत, उसके कपड़े की हालत ठीक नहीं, उस लड़की को तो वह ऑटो ड्राइवर कोई मवाली टाइप लग रहा था और वह सोच भी रही थी की यह ऑटो उसका ही है या किसी और का..!

थोड़ी देर वह लड़की सोचने लगी लेकिन समय भी बहुत हो चुका था देखते ही देखते 7:00 बज चुके थे और वहां 2 घंटे से ऑटो का इंतजार कर रही थी। उस लड़की ने ज्यादा समय ना लेते हुए बिना कुछ फिजूल सोचे उस ऑटो में बैठ कर अपने घर की ओर जाने लगती है।

फिर वहां ऑटो वाला थोड़ी देर के लिए ऑटो को एक पान के ठेले के पास यह कहकर रोकता है कि मैडम मैं एक पान लेकर आता हूं तब तक आप थोड़ा सा इंतजार करें। ऑटो वाला पान लेने उस पनवाड़ी के पास जाता है और इधर वह एक अकेली लड़की थोड़ी डरी सहमी मायूस बैठी सोच रही कि आज काफी ज्यादा लेट हो गया। ऑटो के पीछे सीट पर बैठी वह लड़की कुछ खोई सोच रही थी। उधर वह ऑटो ड्राइवर पान लेकर अभी तक आया नहीं था और मुझे इंतजार करना और भी मुश्किल सा लग रहा था। फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ जो मैंने एक्सपेक्ट ही नहीं किया था शायद?

तभी कोई अजनबी ऑटो के पीछे से दौड़ता हुआ, एक लड़का यानी एक आदमी 6 फुट का ब्लैक पैंट और वाइट शर्ट पहना हुआ, दिखने में गोरे रंग का और अच्छे घराने का लग रहा था। फिर अचानक उस ऑटो वाले के सीट पर आकर बैठ जाता है। उसे इस तरह देख वह लड़की थोड़ी हैरान हो जाती है फिर कुछ ही देर में वह लड़की बहुत ही ज्यादा हैरान होने लगी: कि यहां हो क्या रहा है।

वह लड़का पता नहीं क्यों उसने ऑटो स्टार्ट किया और वहां से निकल पड़ा, मानो उसका मन हुआ हो दूसरे के ऑटो पे सैर पे जाने के लिए। वह ऑटो वाला जो पान के ठेले में था जो अपने में मस्त पान बनवा रहा था अब उसकी धन्नो किसी गब्बर के हाथ में लग चुकी थी। ऑटो ड्राइवर अपने ऑटो को किसी को ले जाते देख वहां दौड़े-दौड़े उस ऑटो के पीछे भागा पर कोई फायदा होने वाला नहीं था, क्योंकि अब वे दोनों यानी लड़का और वो लड़की अब कुछ दूर निकल चुके थे।

वह लड़की ऑटो को बार-बार रोकने की कोशिश किए जा रही थी लेकिन यह आदमी था कि मानने वाला ही नहीं था और कुछ बोल भी नहीं रहा। वह लड़की उसको डांटने लगती है और ऑटो को रोकने को कहती है लेकिन वह लड़का बिना कुछ बोले ऑटो को भगाया पड़ा है। घबराई लड़की काफी लेट तो हो ही चुका था और अब इस अनजान शहर में एक अनजान ऑटो में बैठ किसी अनजान व्यक्ति जिसकी ऑटो भी नहीं है उसके साथ ऐसी स्थिति में बैठ उस लड़की को उसी के साथ जाना पड़ रहा था। मन में तो आ रहा था कि ऑटो से छलांग लगा दू लेकिन जिस सड़क पर यह आदमी ले जा रहा था वहां का रास्ता बहुत ही पथरीला था तो फिर मैंने ऑटो से छलांग लगाने का प्रयास छोड़ दिया।

फिर वह आदमी किसी तरह जाकर ऑटो को एक ब्रिज के पास रोकता है फिर वह आदमी ऑटो से उतर कर उस ब्रिज के बीचो बीच जाकर पैंट की बाई जेब से सिगरेट के पैकेट से एक सिगरेट निकाल कर अपने होठों पर रखता और उसे जलाने के लिए अपनी दाई जेब से माचिस की एक तिली और माचिस का रेफर अपने शर्ट के बाय जेब से निकालकर सिगरेट को जलाता है फिर जो ऑटो में बैठी वह लड़की भी उतर कर उसके पास जाती हैं और उस लड़की को डांटने लगती है जितना उसके मन में भड़ास था वह आदमी पे निकाल देती है।

 लेकिन इधर वह लड़का सिगरेट का सुट्टा लगाते हुए चुपचाप उस लड़की की तरफ देख कर उसकी सारी भड़ास को सुनते रहता है, और वह लड़की ना जाने उसे क्या क्या कह जा रही थी कि शर्म नहीं आती किसी दूसरे के ऑटो को चुरा के, तुम्हारे घर वाले ने कुछ सिखाया नहीं तुमको, वैसे एक तो वह लड़की पहले से ही काफी लेट हो चुकी थी और उसने कहते-कहते यह भी कह दिया कि उसे पुलिस के हवाले कर देना चाहिए, हां या कहीं हद तक सच तो है अब अगर कोई बीच रहा पर रुकी हुई ऑटो को कोई अनजान इंसान उस ऑटो को चुराकर भागता है और उस ऑटो में कोई सवारी भी है तो, तो यह बहुत बड़ा ही जुर्म तो होगा।

 तभी अचानक वही उनके पास एक पुलिस की गाड़ी आकर रुकी वह लड़की पुलिस की गाड़ी को देख अपने हाथ को दिल पर रख खुद को अब सेफ महसूस करने लगी थी।

तभी एक कोई दूसरा ऑटो ड्राइवर जिसका नाम संतोष और एक कॉन्स्टेबल जिसका नाम मोहन था उस पुलिस की गाड़ी से उतर कर, वह सिगरेट पी रहे उस आदमी के पास जाते है और वह आदमी अपनी सिगरेट को बुझा कर, जब कॉन्स्टेबल की तरफ देखता है तो वह होता है जो अक्सर नहीं होता। वह कांस्टेबल उस आदमी को सेल्यूट करता है थोड़ी देर पहले जो आदमी ऑटो समेत एक लड़की को भी लूट कर भाग रहा था सुनकर थोड़ा अजीब तो लग रहा होगा पर बड़ा ही मजाकिया किस्सा है ये तो।

फिर वहां ऑटो वाला वह खड़े उस आदमी को जो ऑटो चोर हम जिसको समझ रहे थे वे वह के इलाके का एक सीनियर पुलिस था। और जो असल में चोर था वह वही था जो पान के ठेले में पान खाने के लिए उतरा था। उसका नाम करीम था जो कि चोर के साथ साथ वह एक पेशेवर खूनी भी था उस लड़की को अजीब तो लग रहा होगा। लेकिन उस करीम की हालत और चेहरा देख यकीन करना मुश्किल तो था पर भरोसा अब हो गया था कि खून भी कर ही सकता है। फिर संतोष पुलिस को शुक्रिया साहब कहकर, अपनी ऑटो ले जाने की इजाजत मांगता है और संतोष अब पूरे संतोष के साथ अपने ऑटो को लेकर अपने घर जा रहा था। 

अब ईधर लड़की खड़ी सोचती रहती हैं की शायद बिना वजह या वजह तो था पर अनजाने में तभी तो उस लड़की ने ऑफिसर को फटकार लगाई थी। वह लड़की कुछ देर सोचती रहती हैं। फिर वह ऑफिसर उस लड़की की तरफ देख उसको कुछ कहने लगता है वह लड़की सोच में डूबी ही थी कि अचानक वो लड़की सचेत हो गई और फिर वो लड़की जिसे चोर समझ रही थी उसी ऑफिसर की तरफ देखकर थोड़ा झिझकते हुए थोड़ा शर्माहट चेहरे पर लाते हुए लड़की अपने दुर्रव्यवहार के लिए उस ऑफिसर से माफी मांगती है पर उसी वक्त वह ऑफिसर उसको माफी मांगने को मना करती है, वहां ऑफिसर खुद अपनी गलती हो को मानते हुए उस लड़की को सॉरी कहता और अपने कर्तव्य को समझते हुए उस लड़की को उसके घर छोड़ने को पूछता है।

 वह वह लड़की चेहरे पर हल्की शर्म भरी मुस्कान और ऑफिसर की आंखों में देख अपना हमी भरा सर हिलाती है। अब तीनों यानी वह मोहन भी तो था अरे वही कोंस्टेबल, उसे भी तो अपने घर जाना है तो फिर मोहन अपने पीछे वाली सीट ग्रहण कर लिया, सामने वाली सीट पे लड़की फिर वहां ऑफिसर गाड़ी स्टार्ट कर अब अपनी आगे की मंजिल की ओर बढ़ने लगे। तभी वह लड़की उस ऑफिसर से उनका नाम पूछती है और जैसे ही उन्होंने अपना नाम बताया कि उनका नाम यशवंत राठौर है उनका नाम सुनकर वह लड़की उत्सुकता से बोल पड़ी आप तो वहीं हो ना जिसके चर्चे न्यूज़ के फ्रंट पेज पर होते हैं जैसे इंदिरा मार्केट के उस भयानक दंगे को आप ही ने कंट्रोल किया था। यशवंत राठौर ने कहा की जी हा मै ही था जो इंदिरा मार्केट के उस दंगे को बड़ी शांति पूर्वक संभाला था।

 यशवंत राठौर ने अपनी बात की छोड़ उस लड़की से उसका नाम पूछा वैसे उस लड़की ने अपना नाम बड़े ही प्यार से मुझे बताया कि उसका नाम कीर्ति सिंह चौहान था, गाड़ी चला रहे हैं राठौर साहब कीर्ति नाम अपने जुबां पर बड़े प्यार से लिया और अपनी मंजिल की ओर बढ़ने लगे।

बस ये कहानी इतनी सी ही थी...!




English Translation:


"A Girl" Short Story.



 A girl is waiting for the bus at the bus stop leaving the office at 5:00 pm.  It is 6 o'clock but the bus does not come yet, then after waiting for the bus, the girl decides, it is enough, why not get an auto rickshaw.

 The girl stands near the road for an auto rickshaw, then the girl stops an auto, then the auto person looks at the girl and tells her where to go, ma'am?  The girl is a little surprised to see that the auto driver is drunk, her clothes are not in good condition, the girl seemed to be typing an auto driver and she was thinking that this auto is her own or  Someone else ..!

 For a while, that girl started thinking, but the time was too much, it was already past 7:00 and was waiting for the auto for 2 hours.  The girl, without taking much time, starts sitting in that auto without thinking anything and starts going towards her house.

 Then there the auto driver stops the auto for a while near a pan cart saying that you wait a bit till Madam I bring a drink.  The auto attendant goes to the panwadi and finds that a lonely girl sitting down a little scared, thinking that she was too late today.  The girl sitting on the seat behind the auto was thinking of something lost.  On the other hand, he had not yet come with an auto driver and I was finding it even more difficult to wait.  Then suddenly something happened that I hadn't expected yet?

 Then a stranger running from the back of the auto, a boy ie a man wearing 6-foot black pants and white shirt, looked white and looked like a good family.  Then suddenly he sits on the seat of that auto.  Seeing her like this, that girl gets a little shocked, then in a while the girl starts to be very surprised: what is happening here.

 The boy does not know why he started the auto and left from there, as if he wanted to go to another auto.  The auto man who was in the pan, who was making a hot pan in himself, now his money was in the hands of a Gabbar.  Seeing the auto driver take his auto to someone, there was no gain in running after that auto, because now both they, the boy and the girl, had gone some distance.

 The girl was trying to stop the auto again and again but this man was not going to believe and was not even saying anything.  The girl starts scolding him and asks him to stop the auto, but the boy has driven the auto without saying anything.  The nervous girl had become quite late, and now in this unknown city, sitting in an unknown auto with an unknown person who does not have an auto, that girl had to go with him in such a situation.  It was coming in my mind that I should jump from the auto, but the road on which this man was taking was very stony, then I gave up trying to jump with the auto.

 Then the man somehow stops the auto near a bridge, then the man gets down from the auto and goes to the middle of the bridge, takes a cigarette out of the cigarette packet from the left pocket of his pants and puts it on his lips and burns it.  A match match from the midwife's pocket and a matchbox referee burns the cigarette by removing it from the left pocket of his shirt. Then the girl sitting in the auto also comes down to him and starts scolding the girl as much as he was angry.  She removes the man.

 But here, that boy, while smoking cigarettes, keeps looking silently at the girl and listening to all his anger, and what the girl was not going to tell him that he was not ashamed to steal someone's auto, your house  The person did not teach you anything, by the way, that girl was already quite late and she kept saying that she should be handed over to the police, yes or to some extent the truth is now if there is any middle  But an unknown person runs to the stalled auto and steals that auto and if there is any ride in that auto, then it would be a very crime.

 Suddenly the same stopped a police car coming to them, the girl looking at the police car, put her hand on her heart and started to feel safe.

 Then another auto driver named Santosh and a constable named Mohan get off the police car and go to the man smoking a cigarette and when the person extinguishes his cigarette, when looking at the constable  Is one that does not happen often.  That constable salutes the man. A while back, a man who was robbing a girl, including an auto, was running a little strange, but it is a funny story.

 Then the man with the auto standing there, the auto thief we thought was a senior policeman in that area.  And the one who was actually a thief was the one who landed in the pan for food.  Her name was Karim, who along with the thief, he was also a professional murderer, that girl must have felt strange.  But seeing Karim's condition and face, it was difficult to believe, but now he was convinced that even blood can do.  Santosh then asks the police to allow him to take his auto, saying thank you sir and Santosh was now going to his house with his car full of satisfaction.

 Now the girl continues to think that there was probably no reason or reason, but inadvertently, the girl reprimanded the officer.  That girl keeps thinking for a while.  Then that officer looks at the girl and starts to say something to him, that girl was thinking that suddenly that girl became conscious and then the girl whom she thought was a thief, looking at the same officer, hesitating and bringing a little embarrassing face.  The girl apologizes to the officer for her misbehavior, but at the same time the officer refuses to apologize to her, where the officer considers himself to be his fault and says sorry to the girl and realizing his duty to leave the girl at her house  Asks

 The girl smiles on her face and looks into the officer's eyes and shakes her head.  Now all three, that Mohan was also the same constable, he too has to go to his house, then Mohan took his back seat, the girl on the front seat then started the officer car there and now started moving towards her front floor.  .  That's when the girl asks her name to that officer and as soon as she tells her name that her name is Yashwant Rathore, that girl spoke eagerly on hearing her name, you are not there whose discussion is on the front page of the news like Indira Market  You controlled that terrible riot.  Yashwant Rathore said that it was me who handled that riot of Indira Market very calmly.

 Yashwant Rathore asked her to leave her name and asked the girl her name, however, that girl very fondly told me that her name was Kirti Singh Chauhan, she is driving Rathore Sahib took Kirti's name with great love on her tongue and  Started moving towards the floor.

 This story was just like this ...!



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hindi Quotes (हिंदी कोट): Philosophy & Inspirational Quotes

  Hindi Quotes the most powerful philosophy Quote. Philosophy & Inspirational Quotes with English Translation.  * मनोस्थिति पहले अच्छा होगा तभी तो परिस्थिति बेहतरीन हो पाएगा।। * सोच को अपनी ताकत बनाओ काम को अपना लक्ष्य पहले सोचो फिर कार्य करो उसे करते हुए फिर कुछ बड़ा करो...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : बचपन की बात आज गई याद Bachpan Ke Din Poems, Bachpan ki yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation.

  Hindi Poem आप सभी मित्रो के लिए एक छोटी सी koshish. यादों को संजोग कर Bachpan कि कुछ याद भरी Poem. बचपन की बात आज गई याद Bachpan Ke Din Poem, Bachpan ki yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation. बचपन में एक अलग सा ही गुमार रहता है क्योंकि अपने अंदर ही खुदका महल रहता है दोस्तों के बीच भी वो कैसा प्यार रहता हैं जो खुद ब खुद बेमिसाल बन जाता है यारो के साथ जो लुका छुपी का खेल होता है जिसमे दोस्ती का बेहतरीन मेल होता है आते जाते रहगें ऐसा भी कहना होता है यारो के बीच सच में क्या वो याराना होता है आपस में कितना अच्छा भाई चारा होता है जो भी हो बचपन तो आखिर बचपन होता है English Translation: Childhood has a different quality  Because the palace is inside itself  How is that love between friends  Which itself becomes unmatched  With yarrow which is a game of hide and seek  In which friendship is a perfect match  Keep on coming  What do they really have to do among friends  How good brother fodder is  Whatever happens childhood is childhood.

Hindi Poem (हिंदी कविता) : "इश्क़ की राहें" , Romantic Love Poem with English Translation.

  Hindi Poem "इश्क़ की राहें" Romantic Love Poem. मंज़िल इश्क़ का राह तेरा तलाशते तलाशते हुए मैं चला गया, ढूंढते ढूंढते तुझको मैं धीरे धीरे अपने आपको भी भूलता चला गया, तुझको पाने की आस में जमाने से भी रिश्ता तोड़ कर आ गया, ख्वाब एक मंजिल भी एक कई रास्ते अजीब सामने मेरे आ गया, अब भी सफर तय करना था बाकी ऐसा लग रहा था कि मेरा बुलावा आ गया, दिल पर हाथ रख मैंने आंखे बंद कर मैंने तुझको याद कर लिया, कहीं अधूरी ना रह जाए मुलाकातें यही सोचकर यह दिल बेचैन सा हो गया, हिम्मत नहीं हारा और ना हारूंगा कभी तेरे नाम का पानी मैंने अमृत समझ के पी लिया, तुझसे मिलना कोई वजह नहीं मकसद था मेरा सफर में मै ना लड़खड़ाऊ इसलिए मैंने तुझे याद कर लिया,  बिन पीछे देख बिन रुके मै इश्क का यह सफर तय करता हुआ मैं चला गया, इश्क़ की उन वीरान गलियों में जाके एक दिन तेरे वहां होने का एहसास इस दिल ने मान ही लिया, नजर फिराया मैंने जब इधर उधर तब मैंने तुझको मेरे दिल के और करीब पाया, तेरी नजरें जब मेरी नजरों पर पड़ी तेरे आंसू ना रुके मुझे देख और मेरा दिल भर आया, एक दूसरे की बाहों में आहे भर कर इश्क़ में दो दिल बहुत दि