Hindi dramatic short story with English Translation.
"आशिक IN लॉकडाउन" Short Story
लक्की अरोड़ा इंदौर में रहने वाला एक लड़का जिसकी उम्र करीबन 21 से 22 के बीच होनी चाहिए जो इंदौर के इलाके में रहता था। मुझे पता नहीं मतलब, वैसे क्या फर्क पड़ता है, मौज करो और उपाय ही क्या है! लेकिन लक्की अरोड़ा दिखने में साधारण से भी साधारण दिखता था, एक दिन उसके पड़ोस में, उसके बिल्डिंग के दो घर छोड़कर दाए साइड में एक लड़की रहने आई।
फिर आगे की कहानी मेरे द्वारा और लक्की अरोड़ा के मुुंह से...आगे
मै इधर उधर से खबर लगाया तो उसका नाम निशा अरोड़ा पता चला क्या बात है, लक्की अरोड़ा विद अरे क्या नाम था उसका अभी तो याद किया था, हां निशा अरोड़ा क्या भाग्य है हमारे, मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर ₹11 का दक्षिणा और 50 का बेसन के लड्डू जरूर चढ़ा लूंगा।
अगले ही दिन मैं उसी मोहल्ले से अपने घर की तरफ आ रहा था, तभी मुझे याद आया कि मैं राशन की थैली तो दुकान पर ही भूल गया। फिर वापस दुकान जाता है थैली लेने और अपने साथ पड़ोस में आई लड़की निशा की तीन थैली भी साथ उठाकर जरूर लता है, क्योंकि साधारण लड़का है, फिर उस लड़की ने मुझे अपना नंबर दिया, फिर हमाारी बातें फोन पे होने लगी, कुछ दिन हम दोनों साथ रहे तो हम बहुत गरीब हो गए, अरे गरीब नहीं करीब रहे, तो क्या सुनते हो।
अगले दिन सुबह 8:00 बजे निशा का फोन आया। लक्की अरोड़ा सो रहा था और फोन बज रहा था, उसने फोन उठाकर साइड में रख दिया और उधर निशा पता नहीं क्या-क्या बोले बोले जा रही थी। इतने में लक्की अरोड़ा की मम्मी आ गई वह झटक से उठ गया और फोन का लाउडस्पीकर मोड ऑफ कर दीया, मम्मी चली गई।
मैंने फिर कान पर फोन लगाया और थोड़ा घबरा कर बोला।
अब हम दोनों अपने घर के पीछे वाले गार्डन में मिले दोनों वहां कुछ धीमी धीमी आवाज़ में बात कर रहे थे,मोबाइल को दिखा कर, हम दोनों निशा के ही फोन में कुछ देख रहे थे, कुछ धीमी धीमी साउंड आने लगी कुछ गीत गूंज रहे थे कानों में ए क्या "तेरी काली काली चौरसिया" अबे साले फिर से चौरसिया नहीं बे हरामियों " दो अंखियां" मतलब यह दोनों लॉक डाउन और कोविड19 जिसके लिए पूरा देश लड़ रहा है, उसके बीच ये घर के पीछे गार्डन में अपने मोबाइल फोन में वह लड़की निशा ना जाने मुझे क्या क्या दिखा रही थी, ए कैसा जुल्म है, भगवान लड़की को आपने कुछ अनोखा ही बनाया है।
अब मै उस लड़की के बारे में कुछ ज्यादा ही सोचने लग चुका था। लड़की ने मजबूर जो कर दिया था, फिर दोनों फैसला करते हैं कि अब वह दोनों शादी करेंगे, दोनों के फैमिली से मिलने की बात हुई डिनर पे आने वाले थे, मैं बहुत एक्साइटेड था, या शायद पता नहीं, लेकिन एडवेंचर तो हो ही रहे थे मेरी ज़िन्दगी में, शाम 7:30 बजे डोर बेल बजी मम्मी डोर खोलने गई,और चिल्लाई फिर चीख सुनके पापा वहां गए और उनकी भी चीख निकल गई, अब तो मुझे जाना ही था क्योंकि लाइफ में बहुत सारे एडवेंचर हो रहे थे, लग गई थी पूरी लाइफ की।
जैसे ही मैंने जब देखा डोर के सामने का दृश्य कुछ ओझल सा था मेरी आंखों में यह क्या की पूरी फैमिली प्रोटेक्टिव किट पहन के मेरे घर के सामने खड़ी थी आई मीन खड़े थे! वह तो बरसाती मेंढक की तरह लग रहे थे, ना जाने मेरे मन में इतना गंदा थॉट कैसे आया। मैं कुछ और बोलने वाला था, इससे भी गंदा सॉरी।
और निशा की फैमिली कुछ ज्यादा ही कमाल की थी उन्होंने हमें देखा मुस्कुराया और जोर से साथ में उन्होंने नमस्ते जो किया उसको मैं बता नहीं सकता, निशा के दादाजी शंख लेकर आ गए थे, शंख बजाने लगे, आप ही समझ लो फिर क्या सीन चल रहा होगा उस वक्त। क्या है ना लाइफ में जब सही निर्णय लो, तो जब आप उस माहौल में हो तो आपको पता नहीं क्या सही है क्या गलत, जो हो रहा है चलने दो अपने को क्या है, एंजॉय लाइफ और ऑप्शन क्या है !
बस इतनी सी थी यह कहानी !
English Translation:
A boy living in Lucky Arora Indore, whose age should be between 21 and 22, who lived in the area of Indore. I don't know what the difference is, have fun and what is the solution! But Lucky Arora looked more than ordinary in appearance, one day in her neighborhood, leaving two houses in her building, a girl came to live on the right side.
Then further story from me and from Lucky Arora's mouth… forward
When I put news from here and there, Nisha Arora came to know what is the matter, what was Lucky Arora with his name? I just remembered, yes Nisha Arora, what is our fate, going to the Hanuman temple on Tuesday, Dakshina of ₹ 11 and I will definitely offer 50 gram flour laddus.
The very next day I was coming from the same locality towards my house, when I remembered that I forgot the ration bag at the shop itself. Then goes back to the shop to pick up the bag and bring with him three bags of Nisha girl in the neighborhood, because he is an ordinary boy, then that girl gave me his number, then our conversation started to happen on the phone, some days we If both are together then we become very poor, oh poor are not close, so what do you hear?
The next day, Nisha received a call at 8:00 am. Lucky Arora was sleeping and the phone was ringing, he picked up the phone and placed it on the side, and Nisha did not know what was being said. At this point, Lucky Arora's mother came, he got up quickly and turned off the phone's loudspeaker mode, mother went away.
I then put a call on my ear and said a little nervous.
Now the two of us met in the back garden of our house, both of them were talking in some slow voice, showing the mobile, we were seeing something in Nisha's phone, some slow sound started echoing some songs. The ears have a what "Teri Kali Kali Chaurasia" Abe Saale again Chaurasia No Bay Haramis "Two Eyes" means this between both lock down and Kovid 19 for which the whole country is fighting, in their mobile phone in the garden behind the house That girl Nisha na jane kya kya kya kya hai, A kaisa oppression, God you have made something unique.
Now I started thinking too much about that girl. The girl had forced, then both of them decide that now both of them will get married, both of them were about to meet the family for dinner, I was very excited, or maybe don't know, but the adventure is happening. In my life, at 7:30 in the evening, the doorbell rang to open the mummy door, and after hearing the scream, the father went there and he too screamed, now I had to go because there were so many adventures in life, She went for the whole life.
As soon as I saw the scene in front of the door, it was a bit vague in my eyes, what was the whole family wearing a protective kit and standing in front of my house? He looked like a rainy frog, no one knows how such a dirty thought came to my mind. I was about to say something else, even more sorry sorry.
And Nisha's family was very amazing, they looked at us, smiled and loudly together I could not tell what they did hello, Nisha's grandfather had brought a conch, started playing conch, you understand what the scene is It must have been at that time. What is the right decision in life, when you are in that environment, then you do not know what is right, what is wrong, what is going on, what is your own, what is life and what is the option!
This story was just like that!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter this any spam link in the comment box.