सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Latest

Hindi Story (हिंदी स्टोरी official) : झूट के पैर होते है (Jhoot Ke Pair Hote Hai) - ड्रामा कहानी, Comedy Hindi Story.

झूट के पैर होते है (Jhoot Ke Pair Hote Hai) - ड्रामा कहानी, Comedy Hindi Short Story. किशोर जी का घर किसी मंदिर से कम नही था। खुशियां हो या दुख की घड़ियां वे भगवान की अरधाना में लगे रहने में पीछे नहीं हटते। लेकिन आज सुबह 4 बजे से किशोर जी भगवान की शरण में साथ ही निर्मला देवी उनकी पत्नी और रीमा उनकी बहू…अब आप बोलेंगे बहु का नाम लिया लेकिन बेटे का नही तो हम जानकारी के लिए बता दे की बेटा अब न हाथ जोड़कर प्रार्थना करने के स्विचवेशन में था और न माथा टेक्कर उनके आशीर्वाद लेने में। क्योंकि उनका बेटा सर से लेकर पैर तक बंधे पट्टी और होठ सूंजा कर यू बैठा था की उसको किसी बात का घमंड हो। वैसे वो विल चेयर में बैठा आंखे  बड़ी कर एक अलग ही चिंतित और अपने बाप से घबराया हुआ था। पूजा खत्म होने के बाद किशोर जी ने अपने बेटे के ऊपर पहले तो गंगा जल छिड़क कर उसे बाहरी नकरात्मक ऊर्जा से शुद्ध किया  और फिर उसे एक मन ही मन कोई फाड़ू सा कॉम्प्लिकेतट मंत्र पढकर पवित्र धागे देकर उसे बुरी शक्तियों से मुक्त किया। फिर सारे लोग उसके इर्द गिर्द बैठ कर अब उसकी ओर नजरे गड़ाए और अपनी अपनी कान सीधी कर उसके ऐसे होने का कारण
हाल की पोस्ट

दोस्त का बर्थ डे

सौरभ अपने घर वालो के साथ बाते कर रहा था सभी उसे आज उसके 19 वे जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहें थे। बहुत खुश था और थोडा परेशान भी की वो अपना 19 वा जन्मदिन इस साल अपने परिवार के साथ नही माना पाएगा। लेकिन उसके दोस्त है है न वे मनाएंगे सौरभ का जन्मदिन यह वो अंदर अन्दर ही अन्दर सोच रहा था। तभी सौरभ का क्लासमेट जो उसके साथ कॉलेज में फर्स्ट ईयर में था राज का कॉल आया और उसने उसे एक ठपरी पे बुलाया और कहा साथ में अतुल जय और भद्रा भी आने वाले हैं तो शार्प शाम 5 बजे मन्नू के ठपरी पे पहुंच जाना। यह सुनकर सौरभ को अंदाजा हो चुका था की आज उसका 19वा जन्मदिन अपने कॉलेज के दोस्तो के साथ सेलिब्रेट करना है तभी तो शाम को सबको इक्ट्ठा किया जा रहा है। फिर वो नहा धोकर नए कपड़े पहन परफ्यूम वगेरह मारकर अपने पीजी से निकल सीधे एटीएम से करीबन  4 हजार निकाले ताकी जब उसके दोस्त   केक कटवाकर सरप्राइस उसे सरप्राइस देंगे तब वे अपने दोस्तो को एक छोटी सी पार्टी दे सके। मन्नू के तफरी के पास एक बरगद का पेड़ था उसके नीचे बैठा राज अतुल और जय अब तक 8 बड़ी एडवांस और 3 कप चाय और बाद में टेस्ट चेंज के लिए कॉफी भी पी डाली लेकिन अब तक

Hindi Story (हिंदी स्टोरी official) : "यादें" yanden - प्रेरणादायक कहानी, inspirational Hindi Story

 "यादें" yanden - प्रेरणादायक कहानी, inspirational Hindi Story 2023. मेरा नाम राकेश आज मैं 30 साल का हो चुका था और इस 30 साल की उम्र में मेरे बचपन की वे तमाम चीजे जो मुझे हर पल याद दिलाया करती है जी हां मैं अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ पकड़म पकड़ाई खेल रहा था मेरा बेटा रजत बड़ा ही तेज था वह झट से मुझे पकड़ लिया करता और उसको जो खुशी मिलती वो मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार था। उधर मेंरी प्यारी पत्नी रिया मेरे लिए नाश्ता और मेरे बेटे सॉरी हमारे बेटे रजत के लिए बेबी फ़ूड तैयार कर रही थी, वैसे रिया को रोजाना 15 से 20 खाने के टिफिन तैयार करने होते थे क्योंकि वहां एक मैच का काम भी करती थी। फिर अचानक रिया का हुक्म आया की मैं और रजत को नहा धोकर उसके शरीर को अच्छे से मालिश कर हम सब सुबह के नाश्ते के लिए डाइनिंग टेबल पे शार्प 9 बजे पहुंच ही जाए और रिया का हुक्म मेरे लिए सर्वाउप्री था। वैसे रजत को रोज सुबह नहलाने से लेकर उसे दूध पिलाने तक की सारी जिम्मेदारी मेरी थी। उसके बाद मैं अपने ऑफिस के लिए रोज 10 बजे से पहले निकल जाया करता और शाम को 7 बजे तक हर रोज घर पहुंच जाया करता।  डाइनिंग टेबल पर

Hindi Poem (हिंदी कविता) : मैं ना अब तक भुला सका Heart Touching Love poem 2021 in hindi with English Translation.

  मैं ना अब तक भुला सका- Main na ab tak bhula saka. Heart Touching Love poem  2021 in hindi with English Translation. एक बेदर्द भरा साया जिससे मैं दूर हो रहा जो भी किस्से थे कल के उसे जिंदगी से  मैं भुला रहा याद नही करना चाहता उसको जिसने मुझे रुलाया क्या उसने अपने मतलब के लिए था जिंदगी से मुझे भुलाया उसका प्यार पाने की कोशिश में क्या क्या नही किया हमने दिन रात तेरे खातिर हर मांग तेरी पूरा किया मैने हो गया था जो गलती मुझसे उसको ना अब तक सुधार सका आज भी वो दिन याद है जिसको मैं ना अब तक भुला सका।। English Translation: A shadowless shadow that caused me  Getting away  Whatever were the stories from yesterday's life  I am forgetting  Don't want to miss the one who made me  Made her cry.  Did he mean to his life  Forgot me  What not to try to get his love  We did it.  I fulfilled every demand of yours for your sake day and night.  I did not make any mistake  Could improve so far.  I still remember the day that I don't  Could still be forgotten.

Hindi Poem (हिंदी कविता) : तुम अब भी मेरे साथ होती- Romantic Heart touching poem, Romantic Love poems for Her, loves POEM with English Translation.

  तुम अब भी मेरे साथ होती- Tum ab bhi mere sath hoti. Romantic Heart touching poem, Romantic Love poems for Her. Heart Touching Love poem  2021 in hindi with English Translation. तुम होती साथ तो ये होता एक दूसरे के हम साथ होते जिंदगी तुम्हारे साथ ही बिताते ईश्क की नई दीप जलाते तुम्हारे साथ प्रेम के गीत भी गाते काश उस दिन वो गलती न हुई होती। तो तुम अब भी मेरे साथ होती।। तुम होती साथ तो ये भी होता  आंखो ही आंखो में बाते होती दिल से दिल का मिलन होता नींद नही आती रातों को सिर्फ तुम्हारे ख्याल में डूबा रहता काश उस दिन वो गलती न हुई होती। तो तुम अब भी मेरे साथ होती।। English Translation: If you had been together this would have happened  We were with each other  Spend your life with you  Burning new lamp of love  Sing love songs with you too  I wish that mistake had not happened that day.  So you are still with me.  If you were there then it would have been  Eyes only speak in eyes  Heart to heart meet  Can't sleep at night  Only you are immersed in your thoughts  I wish that mistake had

Hindi Poem (हिंदी कविता) : प्रेरणादायक हिंदी कविता- Self Motivation Short poem on human and Poem for self motivation, the most inspirational powerful Poem with English Translation.

  Hindi Poem प्रेरणादायक हिंदी कविता- Self Motivation Short poem on human and Poem for self motivation, the most inspirational powerful Poem with English Translation.  1. सोचो ऐसा की तुम कुछ भी कर सकते हो ऐसा कुछ करो की सिर्फ तुम ही कर सकते हो संघर्ष भरी कश्ती में बैठ सामना कठिन भरे लहरों से भी करना होगा जी तोड़ मेहनत कर वो करना है जो किसी और ने  ना कभी किया होगा।। English Translation: Think you can do anything  Do something that only you can do  Facing tough sitting in a struggling kayak  Have to do with the waves  Yes, it is hard to do what someone else has done.  Never would have done. 2. तू ना हार सकता है ना तू हारेगा कभी जो करना है तुझको वही करके दिखाएगा तू ही यार मेरे थोड़ा सब्र रख थोड़ा मेहनत और कर  देर से ही सही मिन्नते होती जरूर हैं पूरी याद रखना मेरी बात एक कर देना दिन रात सक्सेस का पर्वत चीर के यकीनन दिखाएगा भी तू ही।। English Translation: You can not lose, nor will you ever lose  Only you will show you what to do  Dude keep a little patience and do a little hard work  It is

Hindi Story (हिंदी स्टोरी official) : "अधूरा ख्वाब" Adhura khawab - प्रेरणादायक कहानी, inspirational Hindi Story

  Hindi Story "अधूरा ख्वाब" - प्रेरणादायक कहानी, inspirational Hindi story. मोहन नाम हैं मेरा, उम्र 23 साल और काम मुझे क्या करना है अभी भी मै उसी में ही लगा था। सुबह जल्दी सो के उठने में और रात को जल्दी सोने तक का यह सफर मेरा आज भी चल रहा था और कब तक चलेगा यह मुझे नहीं पता। वैसे मुझे लिखने का बहुत शौक था मैं कविता लिखा करता था कुछ भी मौका हो मैं लिखते रहता था 12 साल का था मैं, जब मैंने अपनी पहली कविता लिखी। मेरी कविता का टाइटल "ना करो किसी से बैर" उस दिन हमारे स्कूल के कल्चरल फंक्शन में लोगों ने बहुत पसंद किया और हमारे टीचर्स ने भी मुझे सराहना दी "तुम बहुत अच्छा लिखते हो लिखते रहो" सारे टीचर्स ने ऐसा मुझसे कहा! धीरे-धीरे देखते देखते 4 साल बीत गए अब मैं 16 साल का हो चुका था मैं और मेरे दोस्त मिलकर उस दिन पूरे शहर में पोस्टर लगा रहे थे मेरे पापा पार्षद चुनाव उम्मीदवार के लिए खड़े हुए थे जिन का प्रचार प्रसार का जिम्मा हम सारे दोस्तों ने उठा लिया। उस दिन सारे पोस्टर चिपकाने के बाद उस पर लिखे स्लोगन जो मैने लिखे थे उसके चर्चे हर मोहल्ले में थे यहां तक की जहां ह