Hindi Poem
"प्यार का अहसास" Romantic Love Poem.
मै प्यार मांगता नहीं
मिल जाता है
दिल लगाता नहीं
लग जाता है
आंखों ही आंखों से
बहुत कुछ कह देता है
कभी कभी समझता नहीं ये दिल
कि प्यार ऐसे ही हो जाता है,
जब किसी को सच में
प्यार मिल जाता है
तब किस्मत कि लकीर से
अपना तकदीर बदल जाता है
होश में नहीं आ पाते
दिल मदहोशी में ही खो जाता है
कभी कभी समझ पाता ही नहीं ये दिल,
कि प्यार ऐसे ही हो जाता है
कितनो भी दूर रहे दो प्रेमी
लेकिन दिल हमेशा पास होता है
एक चांद फलक में
मगर दूजा चांद साथ होता है
प्यार अक्सर वो अहसास होता है
जिसका हमेशा होना साथ होता है
कभी कभी समझ पाता ही नहीं ये दिल
कि प्यार सचमुच ऐसे ही हो जाता है।।
English Translation:
I don't ask for love
Is found
No heart
Gets applied
Eyes with eyes
Lets say a lot
Sometimes this heart does not understand
That is how love becomes,
When someone really
Love is found
Then by luck
Change your destiny
Can not come to consciousness
Heart loses in trance
Sometimes this heart cannot understand
That's how love becomes
How many lovers are away
But the heart is always close
In a moon plate
But the moon is with the moon
Love is often that feeling
Which always happens
Sometimes this heart cannot understand
That love really becomes like this.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter this any spam link in the comment box.