सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi Story (हिंदी स्टोरी official): धोखाबाज़ी Cheater, Dramatic Comedy Short Story with English translation

                             शीर्षक:
                        "धोखाबाज़ी"
                        "Cheater"

Dramatic Comedy Short Story in hindi with English translation.





गुरुदत्त कॉलोनी के रूम नंबर 38b में दो लोग 4 महीने से रेंट दिए बिना रह रहे थे,उनमें से एक दोस्त जिसका नाम अशोक जो कुछ दिन से रूम ऑनर को विनय के घर से आने के बाद रेंट देंगे ऐसा कह कर कुछ हफ्तों से अपने रूम ऑनर को समझाने की कोशिश कर रहा था।

 वैसे मकान मालिक समझदार थोड़ा था तो जरूर परन्तु हम जैसों की बातें मानने के अलावा और वो कर ही क्या सकता था। 


मगर ऐसा था कि जनाब विनय कहीं गया हुआ ही नहीं था हमने तो ऐसे ही फ्लो फ्लो में कह दिया ताकि रेंट के पैसे देने में कुछ समय और मिल जाए तब तक कुछ तो सोचना था। मकान मालिक के हिसाब से विनय अगले हफ्ते आने वाला था मतलब हमारे पास अब सिर्फ एक हफ्ते का ही समय बचा था।


अशोक के साथ उसका एक और दोस्त भी उनके साथ रह रहा था, जिसका नाम राज था। एक सुबह जब अशोक विनय और राज तीनों इत्मीनान से सो रहे थे। तभी अचानक जोर-जोर से दरवाजे पीटने की आवाज सुनाई पड़ी, विनय को नींद प्यारी थी उसने नजरंदाज कर फिर सो गया। 

अब बचे बाकी दो अब उनको देखना था कि दरवाजे पर कौन है पर राज की तो रात की उतरी भी नहीं थी कि उठकर दरवाजे तक जा सके। 

अब बचा अशोक उसे तो उठना ही था। कोई इतने बार तो दरवाजा नहीं ठोक सकता अशोक अधी नींद में यही सोच रहा था।

 परेशान होकर जैसे ही अशोक ने अपने घर का दरवाजा खोल कर देखना चाहा और उसने सोच भी लिया था जो भी होगा पहले तो वो इंसान जी भर के गाली खाएगा। फिर जब दरवाजा खोल कर अशोक ने अपने सामने वाले को देखना चाहा तो पिछले आधे घंटे से यह दरवाजा ठोकने वाला और कोई नहीं ये तो हमारा किशोर ही था।


 हमारे प्यारे किशोर जी ने दस्तक दिया और अशोक किशोर को देख हक्का बक्का रह गया कि यह एक हफ्ते बाद आने वाला था, दो दिन पहले कैसे आ गया।


आप सभी को बता दूं कि किशोर इस फ्लैट का मालिक था जिसमें हम रह रहे थे, दो हफ्ते का समय मिला था रेंट चुकाने के लिए परंतु वह 2 दिन पहले ही आ गया। वैसे किशोर जी की उम्र 40 साल, रंग थोड़ा सावाला होता तो अच्छा रहता परंतु सांवले जैसे भी नहीं थे हमारे किशोर जी, क्योंकि उनका शरीर का रंग चॉकलेटी द ब्लैक यानी काला चॉकलेट, और सर पर उनके कुछ बाल छोड़ बाकी बालों की नीलामी हो चुकी थी ऐसा मानो, बचे कुचे बालों से ही आगे का काम चला रहे थे। किशोर जी जो भी हो इंसान बड़े अच्छे हैं 4 महीने का रेंट कुछ ₹20000 होते हैं परंतु हमें उनको 40000 देना था।


 क्या है ना किशोर जी कभी-कभी भावुक होते तो नहीं पर हम कर दिया करते थे, जब किशोर जी विस्की की बोतल लेकर अपनी दुख भरी कहानी हमें सुनाते, और उसी का फायदा उठा कर हम अपना काम भी निकलवाते। वैसे किशोर जी किसी कॉमेडियन कैरेक्टर से कम नहीं थे। 

रूम में रह रहे सारे लोगों को यह बात शुरू दिन से पता था।


अब दरवाजे के एक तरफ किशोर जी और एक तरफ अशोक आमने सामने खड़े थे, किशोर जी ने बिना कोई फिजूल बात करते हुए सीधे मुद्दे पर बात किए, कि आज शाम 6:00 बजे तक या 8:00 बजे टाइम भी ले सकते हो। लेकिन अगर इस समय किराया नहीं दिए तो तुमको फ्लैट से निकाल दिया जाएगा और तुम्हारे जितने भी समान है वह जब्ती हो जाएगा। यानी जब रेंट दोगे तभी इस फ्लैट के अंदर घुस पाओगे, जय भोलेनाथ कहकर किशोर जी वहां से चले गए। अशोक सोच रहा कि अब आगे आखिर किया क्या जाए। 


किशोर जी के जाने के बाद अशोक विनय और राज तीनों बैठे सोच रहे थे कि अब कैसे करना है रेंट देने के पैसे थे नहीं और शाम तक किशोर जी को पैसे देने भी थे वैसे आज किशोर जी थोड़े ज्यादा ही सीरियस और परेशान लग रहे थे। अब सिर्फ हमारे पास अभी 4 घंटे बचे थे 6 बजने में या 6 घंटे भी मान सकते हैं। पता नहीं क्यों राज ने झटपट ऐसा आईडिया दिया कि अभी 4 घंटे है तो 2 घंटे में सारा सामान पैक हो जाएंगे, और बाकी 2 घंटे में हम आराम से सारे सामान को शिफ्ट भी कर देंगे। 


फिर अपने लोग सारे सामान की पैकिंग में लग गए वह लोग अपने सामान के साथ साथ कुछ ऐसे समान जो किशोर जी के थे, उसे भी पैक कर लिया गया। यह प्लान भी राज ने ही दिया था और अच्छा भी था।

कुछ ही देर में फ्लैट नं 38b ka सामान पूरी तरह से खाली हो चुका था और वे तीनों ने भी अपने तरफ से किशोर के लिए सरप्राइस भी छोड़ रखा था। राज का ही प्लान था किशोर जी के लिए तो सरप्राइज भी कोई अच्छा ही होगा, अब जब किशोर जी हमें यहां नहीं देखेंगे तब और करेंगे क्या इसी सफाई से बहुत खुश हो जाएंगे शायद उनकी थकान थोड़ी मिट जाए।


किशोर जी अपने वचन के मुताबिक शाम के 6:00 बजे आने वाले थे या रात के 8:00 बजे तकरीबन लेकिन वे अगले दिन पहुंचे। अब जैसा कि आप सब जानते हैं कि घर पूरा खाली हो चुका था बाहर गेट में ताले भी लग गए थे, मतलब कुल मिलाकर यह तीनों नौ दो ग्यारह हो ही चुके। जैसे ही किशोर जी फ्लैट नं 38b मैं ताला लगा देखता है तभी किशोर अशोक को फोन कर यहां कहता है कि मैं इस ताले के ऊपर एक और ताला लगा रहा हूं, अशोक ने भी किशोर जी के मजे लेते हुए कहां कि कुछ दिन की और समय दे दीजिए हम किराया दे देंगे वगैरा-वगैरा, पर अपना किशोर तो किशोर है किशोर ने सीधे कह दिया अगर तुमको तुम्हारा सामान चाहिए तो पैसे दे जाना और अपना सामान ले जाना ऐसा कहकर किशोर जी जो है वह बड़े ही विनम्रता से फोन आधे में ही कांट देते है। अब किशोर सोच रहा था कि अब उन लोगों को किसी भी हालत में किराया देना ही पड़ेगा, किशोर जी उस समय अपने आप को शाबाशी तो जरूर दे रहे थे कि जो भी मेरे साथ ऐसा करेगा उसका किशोर यही हाल करता है, और इधर अशोक और उसके दोस्त इसी बात पर बहुत ही मजे लेते हुए किसी दूसरे के रूम में इंजॉय कर रहे होते है।


कुछ दिन बीत गए अभी तक किशोर को अशोक की तरफ से कोई कॉल नहीं आया था। ना अशोक का पता था ना उसके किराया का और ना मेरी बेचैनी का, इधर अशोक ने तो फोन नहीं लगाया मगर किशोर बराबर सुबह शाम कई बार कॉल कर लिया करता था लेकिन अशोक फोन उठाया तब ना और उठाएं भी क्यों उसे जो करना था वह कर चला गया। किशोर अपने आप को खिलाड़ी समझता है तो हम क्या करें अशोक मन ही मन सोच रहा था।


किशोर जी ने अब फैसला कर लिया था की फ्लैट में जितने भी उसके समान है सारे सामान मै जब्त कर लूंगा,सर पर हाथ से खुजाते हुए जो बचे कुचे बाल थे उसे सैला कर बोले जो भी है उसे बेच के कुछ पैसे आ जाएंगे, बाकी बाद का बाद में देखा जाएगा। किशोर जी पहुंच गए वह रूम का ताला तोड़ने पहले तो अपने लगाए ताले को खोला फिर अशोक ने जो ताला लगाया था, उसको तोड़ने लगे तोड़ते तोड़ते ताला तो नहीं टूटा पर उसके लॉक पैनल निकल चुका था खैर दरवाजा खुल तो गया।


 अब जब दरवाजा खोल कर उसने कदम रखा तो अंदर का नजारा तो कुछ और ही कह रहा था, हॉल रूम और किचन जो कि पूरा खाली विरान पड़ा था सिवाय बड़े बड़े कचरे के थैले के, जब किशोर जी कमरे में घुसता है तो वहां का दृश्य को देख उनके चेहरे पर हल्के हल्के पसीने छूटने लगते हैं, गर्मी भी तो बहुत थी वहां जैसे ही किशोर जी फैन का स्विच चालू करता है फैन चलाने के लिए लेकिन यह तो हद ही हो गई सालों ने फैन भी नहीं छोड़ा उसे भी अपने साथ ले गए फिर बाथरूम के बाहर वाशिंग बाथ में अपना चेहरा धोकर चेहरा देखने अपना सर जैसे ही ऊपर करता है तो शीशे के जगह पर प्रश्नवाचक चिन्ह बना हुआ होता है और अपने किशोर जी मन ही मन सोच रहे होते हैं कि सालो ने तो बहुत कुछ ले ले गए।


उसके बाद किशोर जी करे तो क्या करें रूम में एक खाट रखा तो हुआ था पर उसमें गद्दे नहीं थे। ऐसे ही वहां जा कर बैठे और उन्हें टेंशन भी बहुत हो रहा था उन्हें समझ भी नहीं आ रहा था अब करे तो करे क्या फिर बिना बालों के अपना सिर पकड़ कर बैठ गए और सोच रहे थे कि मैं अपने आप को होशियार समझता था, और शाणा भी समझता था, जैसे ही किशोर अपने सर से हाथ हटाता है जब राइट साइड की तरफ नजर जाता है तो  सिर्फ एक न्यू पैक 500ml का नवरत्न तेल रखा होता है। अब किशोर जी को समझ में नहीं आता कि पूरे घर में कचरे के अलावा एक चीज नहीं छोड़ा और तो और वह लोग मेरा सामान भी ले गए, तो यह खाट में नवरत्न का तेल वो भी 500ml का क्यों छोड़ कर गए और इसी जगह पे वह नवरत्न तेल को वह से अपने हाथो में पकड़ता है और उसी के पास एक कागज का पर्ची में कुछ लिखा हुआ होता है की "आदरणीय किशोर जी टेंशन ना ले नवरत्न तेल लगाएं और टेंशन फ्री हो जाए क्योंकि इसमें है 108 आयुर्वेदिक जड़ीबुटी तत्व के गुण जिससे सर दर्द से भरी सारी टेंशन हो जाए पल में दूर इसीलिए तो हमारे माननीय अमिताभ बच्चन जी कहते हैं कि नवरत्न तेल लगाएं और ठंडा ठंडा कूल कूल हो जाए। इसे पड़ने के और इतना कुछ हो जाने के बाद अब किशोर जी का क्या हुआ होगा हमें नहीं पता, लेकिन कुछ ना कुछ तो बदलाव जरूर आए होंगे उनकी ज़िन्दगी में, बस इतनी सी थी ये कहानी।


English Translation:


  "Cheater"

Two people have been living in Guru Dutt Colony's room number 38b without giving rent for 4 months, one of them is a friend named Ashok who will rent Room Honor for a few days after coming from Vinay's house, saying that he has been in his room for a few weeks.  Was trying to convince Honor.

 By the way, the landlord was a little sensible, but apart from obeying things like what else could he do.


 But it was such that Mr. Vinay had not gone anywhere, so we said in such a flow so that there was some time to think till we get some more time to pay the rent.  According to the landlord, Vinay was to come next week, meaning we had only one week left.


 Ashok also had another friend of his living with him, named Raj.  One morning when Ashok Vinay and Raj were sleeping leisurely.  Then suddenly a loud banging sound was heard, Vinay was very sleepy and he went to sleep again.

 Now the remaining two now had to see who was at the door, but Raj did not even get up at night to get up and go to the door.

 Now Ashoka had to get up.  No one can hit the door so many times, Ashok was thinking the same in his sleep.

 Troubled, as soon as Ashok wanted to open the door of his house and he had imagined that whatever happens, that first person will eat a lot of abuse.  Then when Ashok opened the door and wanted to see the person in front of him, for the last half an hour, he was the only one to push the door and no one was our teenager.


 Our beloved Kishore ji knocked and was stunned to see Ashok Kishore how it was going to come a week later, how it came two days ago.


 Let me tell you that Kishore was the owner of this flat in which we were staying, had got two weeks to pay the rent but he came 2 days earlier.  Although Kishore ji was 40 years old, the color would have been a little better, but it was not like our teenager, because his body color was chocolatey black, ie black chocolate, and the hair left on his head was auctioned off.  It was as if, the remaining few were running ahead of their hair.  Kishore ji, whatever the humans are very good, 4 months rent is some ₹ 20,000 but we had to give them 40000.


 Kya hai Kishore ji was sometimes emotional, but we would have done it, when Kishore ji would take a bottle of whiskey and tell us his sad story, and we would have taken advantage of that and get our work done.  Kishore Ji was no less than a comedian character.

 All the people living in the room knew this thing from the beginning.


 Now Kishore ji was standing face to face on one side of the door and Ashok on one side, Kishore ji spoke directly on the issue without any useless talk, that you can take time till 6:00 pm or 8:00 pm today.  But if you do not pay the rent at this time, you will be expelled from the flat and all those who are equal to you will be confiscated.  That is, when you rent, you will be able to enter inside this flat, saying Jai Bholenath, Kishore ji left from there.  Ashok was wondering what to do next.


 After Kishore ji left, Ashok Vinay and Raj all three were sitting thinking that how to do it now there was no money to rent and till evening Kishore ji had to pay money, even today, Kishore ji seemed a little serious and upset.  Now we only had 4 hours left, it can be considered 6 o'clock or 6 hours.  Do not know why Raj immediately gave such an idea that now it is 4 hours, then in 2 hours all the goods will be packed, and in the remaining 2 hours we will also shift all the goods in a comfortable manner.


 Then his people started packing all the goods, along with their belongings, something similar to Kishore ji was also packed.  This plan was also given by Raj and was also good.

 In a short time, the flat no 38b ka luggage was completely empty and all three of them also left the surprise for the teenager by their side.  Raj's plan was that surprise would also be good for Kishore ji, now when Kishore ji does not see us here, what else will he be very happy with this cleanliness, perhaps his fatigue may be erased a little


 According to his promise, Kishoreji was supposed to arrive at 6:00 in the evening or around 8:00 in the night, but he arrived the next day.  Now as you all know that the house was completely empty, the locks were also put in the gate outside, which means that all these three had already been nine to eleven.  As soon as Kishore ji sees the flat number 38b locked, then Kishore calls Ashok and says here that I am locking another lock on this lock, Ashok too while enjoying Kishore ji for a few days and time  Please give, we will give the rent, Vagaira-Vagaira, but your teenager is a teenager, the teenager said directly that if you want your stuff, then give money and take your stuff, saying that Kishoreji is very polite in half.  Let's cut.  Now Kishore was thinking that now those people will have to pay the rent in any condition, Kishore ji was admiring himself at that time, whoever does this to me, that is what his teenager is doing, and here Ashok and  His friends are enjoying the same thing in another room, having great fun.


 A few days have passed yet Kishore had not received any call from Ashok.  Neither Ashok was aware of his fare nor my restlessness, Ashok did not call here but the teenager used to call many times in the morning but Ashok picked up the phone then why not pick it up and do what he had to do  gone.  Kishore considers himself a player, so what should we do, Ashok was thinking in his mind.


 Kishore ji had now decided that I will confiscate all the items which are similar to him in the flat, selling the remaining hair that was scratched on the head and selling whatever he has, he will get some money by selling it, the rest  The latter will be seen later.  Kishore ji reached before he broke the lock of the room, he opened his locked locks, then Ashok started breaking the lock which was locked, the breaking lock was not broken but his lock panel had already come out, well then the door opened.


 Now when he stepped in by opening the door, the view inside was saying something else, except the hall room and the kitchen which was completely empty, except for the big garbage bag, when the teenager entered the room, the scene there  Seeing light sweating on his face, the heat was too much, as soon as Kishore ji turns on the fan switch to run the fan, but it was too many years, the fan did not leave him too.  Then went outside the bathroom to wash his face in the washing bath, as soon as he sees his head up, the question mark is made in the place of the mirror and his teenagers are thinking that they have taken a lot.  went.


 After that Kishore ji did, what to do, a cot was placed in the room, but there were no mattresses in it.  Just like sitting there and he was having a lot of tension, he was not even able to understand now, if he did, then he sat down holding his head without hair and thinking that I thought myself smart, and  Shana also understood, as soon as the teenager removes his hand from his head, when looking at the right side, only a new pack of 500ml Navratna oil is kept.  Now Kishore ji does not understand that there is not one thing left in the whole house except garbage and that other people also took away my goods, so why did they leave 500ml of Navratna oil in the cot and at this place he  He holds the Navratna oil in his hands and he has something in a paper slip saying "Reverend Kishore Ji Tension not take Navratna oil and it becomes tension free because it has 108 properties of Ayurvedic herb element  Sir, all the tension filled with pain is away at the moment, that is why our honorable Amitabh Bachchan ji says to apply Navratna oil and cool cold cool cool. After all this has happened, what will happen to Kishore ji?  Don't know, but there must have been some changes in his life, this story was just that.








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hindi Quotes (हिंदी कोट): Philosophy & Inspirational Quotes

  Hindi Quotes the most powerful philosophy Quote. Philosophy & Inspirational Quotes with English Translation.  * मनोस्थिति पहले अच्छा होगा तभी तो परिस्थिति बेहतरीन हो पाएगा।। * सोच को अपनी ताकत बनाओ काम को अपना लक्ष्य पहले सोचो फिर कार्य करो उसे करते हुए फिर कुछ बड़ा करो...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : बचपन की बात आज गई याद Bachpan Ke Din Poems, Bachpan ki yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation.

  Hindi Poem आप सभी मित्रो के लिए एक छोटी सी koshish. यादों को संजोग कर Bachpan कि कुछ याद भरी Poem. बचपन की बात आज गई याद Bachpan Ke Din Poem, Bachpan ki yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation. बचपन में एक अलग सा ही गुमार रहता है क्योंकि अपने अंदर ही खुदका महल रहता है दोस्तों के बीच भी वो कैसा प्यार रहता हैं जो खुद ब खुद बेमिसाल बन जाता है यारो के साथ जो लुका छुपी का खेल होता है जिसमे दोस्ती का बेहतरीन मेल होता है आते जाते रहगें ऐसा भी कहना होता है यारो के बीच सच में क्या वो याराना होता है आपस में कितना अच्छा भाई चारा होता है जो भी हो बचपन तो आखिर बचपन होता है English Translation: Childhood has a different quality  Because the palace is inside itself  How is that love between friends  Which itself becomes unmatched  With yarrow which is a game of hide and seek  In which friendship is a perfect match  Keep on coming  What do they really have to do among friends  How good brother fodder is  Whatever happens childhood is childhood.

Hindi Poem (हिंदी कविता) : "इश्क़ की राहें" , Romantic Love Poem with English Translation.

  Hindi Poem "इश्क़ की राहें" Romantic Love Poem. मंज़िल इश्क़ का राह तेरा तलाशते तलाशते हुए मैं चला गया, ढूंढते ढूंढते तुझको मैं धीरे धीरे अपने आपको भी भूलता चला गया, तुझको पाने की आस में जमाने से भी रिश्ता तोड़ कर आ गया, ख्वाब एक मंजिल भी एक कई रास्ते अजीब सामने मेरे आ गया, अब भी सफर तय करना था बाकी ऐसा लग रहा था कि मेरा बुलावा आ गया, दिल पर हाथ रख मैंने आंखे बंद कर मैंने तुझको याद कर लिया, कहीं अधूरी ना रह जाए मुलाकातें यही सोचकर यह दिल बेचैन सा हो गया, हिम्मत नहीं हारा और ना हारूंगा कभी तेरे नाम का पानी मैंने अमृत समझ के पी लिया, तुझसे मिलना कोई वजह नहीं मकसद था मेरा सफर में मै ना लड़खड़ाऊ इसलिए मैंने तुझे याद कर लिया,  बिन पीछे देख बिन रुके मै इश्क का यह सफर तय करता हुआ मैं चला गया, इश्क़ की उन वीरान गलियों में जाके एक दिन तेरे वहां होने का एहसास इस दिल ने मान ही लिया, नजर फिराया मैंने जब इधर उधर तब मैंने तुझको मेरे दिल के और करीब पाया, तेरी नजरें जब मेरी नजरों पर पड़ी तेरे आंसू ना रुके मुझे देख और मेरा दिल भर आया, एक दूसरे की बाहों में आहे भर कर इश्क़ में दो दिल बहुत दि