सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Hindi Poem (हिंदी कविता) : अधूरा प्यार , loves Poem with English Translation.

Hindi Poem  love story poem for girlfriend in hindi. जब हम दोनों साथ थे तब बेहद खुश थे ना जाने क्यों तुम मुझसे यू ही जुदा हो गई कोशिशे की.. मिन्नते भी की क्या थी आखिर गलती मेरी समा बदलता चला गया फिर यूं ही तेरे यादों के सहारे यकीन तो था इस दिल को अब मुमकिन भी हो ही रहा  तू ही गई थी दूर मुझसे तब.. करीब भी तू ही आई मेरे अब आई तू एक दिन मानसून की पहली उस बारिश कि तरह  रोया एक ओर आसमान जमीं पर और इधर सीने से मेरे लगाकर रोए तेरे अरमान मुझपर..! English Translation: We were so happy when we were together  Don't know why you separated me  Tried .. even what was my fault  Sama went on changing then again with the help of your memories  It was sure that this heart was possible now  You had gone away from me then .. You came closer too now  Come one day like the first monsoon rain  Cried on the ground on one side and cried on my chest from here and there, your desires on me ..! *

Hindi Poem (हिंदी कविता) : इश्क का दर्द, Sad loves Poem with English Translation.

Hindi Poem Heart 💔 broken, heart touching Poem.  सजी थी डोली फूलों से तेरी बिदाई के लिए रों कर अपने परिवारों से जा रही थी तू दूर आंसू तेरे आंखों में कोई इसकी एक वजह नहीं कांटना था ज़िन्दगी अब तुझको उस बुरे यादों के सहारे उधर उठ रही थी डोली कई सम्मान से तेरी मगर इधर चार कंधे पे जा रही थी अंतिम यात्रा मेरी...! English Translation: Doli was adorned to bid you farewell to flowers  You were going away from your families  There is no reason for tears in your eyes  Life had to be cut now with the help of those bad memories  Doli was getting up there with many respects  But my last trip was going on four shoulders…! *

Hindi Story (हिंदी स्टोरी official) : एक लड़की(A girl), Drama Short Story with English Translation

  Hindi dramatic Short Story with English Translation.  "एक लड़की"  Short Story. एक लड़की शाम के 5:00 बजे ऑफिस से निकल के बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही होती है। 6:00 बज जाते हैं लेकिन बस अभी तक नहीं आती, फिर बस के इंतजार के बाद लड़की यह फैसला करती है, अब बहुत हो गया क्यों ना ऑटो रिक्शा ही कर लिया जाए। वह लड़की ऑटो रिक्शा के लिए रोड के पास जाके खड़ी हो जाती है फिर वह लड़की एक ऑटो रोकती है फिर ऑटो वाला उस लड़की की तरफ देख कर कहता है कहां जाना है मैडम? लड़की उस ऑटो वाले को देख के थोड़ी हैरान रहती है कि वह नशे में धुत, उसके कपड़े की हालत ठीक नहीं, उस लड़की को तो वह ऑटो ड्राइवर कोई मवाली टाइप लग रहा था और वह सोच भी रही थी की यह ऑटो उसका ही है या किसी और का..! थोड़ी देर वह लड़की सोचने लगी लेकिन समय भी बहुत हो चुका था देखते ही देखते 7:00 बज चुके थे और वहां 2 घंटे से ऑटो का इंतजार कर रही थी। उस लड़की ने ज्यादा समय ना लेते हुए बिना कुछ फिजूल सोचे उस ऑटो में बैठ कर अपने घर की ओर जाने लगती है। फिर वहां ऑटो वाला थोड़ी देर के लिए ऑटो को एक पान के ठेले के पास यह कहकर रोकता है कि मैडम...

Hindi Story (हिंदी स्टोरी official) : आशिक IN लॉकडाउन, Drama short story with English Translation

Hindi dramatic short story with English Translation. " आशिक IN लॉकडाउन"  Short Story लक्की अरोड़ा इंदौर में रहने वाला एक लड़का जिसकी उम्र करीबन 21 से 22 के बीच होनी चाहिए जो इंदौर के इलाके में रहता था। मुझे पता नहीं मतलब, वैसे क्या फर्क पड़ता है, मौज करो और उपाय ही क्या है! लेकिन   लक्की   अरोड़ा दिखने में साधारण से भी साधारण दिखता था, एक दिन उसके पड़ोस में, उसके बिल्डिंग के दो घर छोड़कर दाए साइड में एक लड़की रहने आई। फिर आगे की कहानी मेरे द्वारा और  लक्की अरोड़ा  के मुुंह से...आगे मै इधर उधर से खबर लगाया तो उसका नाम निशा अरोड़ा पता चला क्या बात है, लक्की अरोड़ा विद अरे क्या नाम था उसका अभी तो याद किया था, हां निशा अरोड़ा क्या भाग्य है हमारे, मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर ₹11 का दक्षिणा और 50 का बेसन के लड्डू जरूर चढ़ा लूंगा।  अगले ही दिन मैं उसी मोहल्ले से अपने घर की तरफ आ रहा था, तभी मुझे याद आया कि मैं राशन की थैली तो दुकान पर ही भूल गया। फिर वापस दुकान जाता है थैली लेने और अपने साथ पड़ोस में आई लड़की निशा की तीन थैली भी साथ उठाकर जरूर लता है, क्...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : बचपन की बात आज गई याद Bachpan Ke Din poem, Bachpan ki yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation.

Hindi Poem **"बचपन की बात आ गई याद" childhood  Poem in hindi आप सभी मित्रो के लिए एक छोटी सी koshish. यादों को संजोग कर Bachpan कि कुछ याद भरी Poem. बचपन की बात आज गई याद Bachpan Ke Din Poem, Bachpan ki yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation.  जब मै बच्चा था तब मै कच्चा था  धीरे धीरे जब बड़ा हुआ फिर समझ आई इस दुनियां की रीत कि जब मैं बच्चा था तब तो मै सच्चा था ना थी दुनियादारी का जिक्र  और ना बड़े होने का फिक्र बचपन की हर खुशी के रीत में  होती थी हरबार हमारी जीत...! English Translation: I was raw when i was a child  Grew up slowly  Then understood the way of this world  That when i was a kid i was real  There was no mention of worldliness  And don't worry about growing up  In the way of every childhood happiness  Every time we used to win…!

Hindi Poem (हिंदी कविता) : प्यार का मौसम, Loves Poem with English Translation.

  Hindi poetry मंज़र क्या था ना वो प्यार के एहसास का भूल कर भी मैं भुला ना सका भुला ना सका प्यार के मौसम उस पतझड़ का  प्यार के गीत गाते मास फाल्गुन का मानसून में गिरते प्यार के बूंद आसमा से हम पर  आंख मूंदकर हम दोनों प्यार बूंदों की पीते     आंखो से एक दूसरे के हम रास्ता दिल का खोजते  काश ना हुई होती खता उनसे नहीं तो हम भी आज साथ होते रिश्ते ये प्यार का निभाना अक्सर है मुश्किल सा लगता मुशिकिले तो है पर नामुमकिन सा नहीं लगता  ये खुदा दे मौका अब हम दोनों को एक दूजे के संग का अब ना घोटेंगे गला ये दिलकश प्यार के एहसास का.....! English Translation: What was the mood, that feeling of love  I could not forget even forgetting  The season of autumn could not be forgotten  Of singing the song of love, Falgun  Falling love drops on us in the monsoon  We both blindly drink of love drops  We search for each other's heart through our eyes  I wish I had not been with them otherwise we would have been together today  Relati...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : डरपोक दिल, Love at first sight, Heart touching romantic Poem with English Translation

  Hindi Poem Love at first sight, loves Poem. मोहब्बत तो हम कर लेते हैं  पर इजहार नहीं कर पाते दिल में बैचैनी सी तो बढ़ती है पर इस दिल को संभाल नहीं पाते जब भी हम उसके पास जाते है उनकी नजर से नजर मिला ही नहीं पाते दिल की बात कहना चाहते तो है पर हम कभी इजहार कर ही नहीं पाते ये दिल इतना भी क्यों डरता है सीधे सीधे जाकर प्यार का इजहार  ये दिल क्यों नहीं कर पाता है English Translation: We do love  But can't express  Bacchini grows in the heart  But can't handle this heart  Whenever we go to him  Do not be able to see with their eyes  I want to say my heart  But we are never able to express  Why is this heart so afraid  Express love straight away  Why can't this heart.