सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi Poem (हिंदी कविता) : मैं ना अब तक भुला सका Heart Touching Love poem 2021 in hindi with English Translation.

  मैं ना अब तक भुला सका- Main na ab tak bhula saka. Heart Touching Love poem  2021 in hindi with English Translation. एक बेदर्द भरा साया जिससे मैं दूर हो रहा जो भी किस्से थे कल के उसे जिंदगी से  मैं भुला रहा याद नही करना चाहता उसको जिसने मुझे रुलाया क्या उसने अपने मतलब के लिए था जिंदगी से मुझे भुलाया उसका प्यार पाने की कोशिश में क्या क्या नही किया हमने दिन रात तेरे खातिर हर मांग तेरी पूरा किया मैने हो गया था जो गलती मुझसे उसको ना अब तक सुधार सका आज भी वो दिन याद है जिसको मैं ना अब तक भुला सका।। English Translation: A shadowless shadow that caused me  Getting away  Whatever were the stories from yesterday's life  I am forgetting  Don't want to miss the one who made me  Made her cry.  Did he mean to his life  Forgot me  What not to try to get his love  We did it.  I fulfilled every demand of yours for your sake day and night.  I did not make any mistake  Could improve so far.  I still remember the day that I d...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : तुम अब भी मेरे साथ होती- Romantic Heart touching poem, Romantic Love poems for Her, loves POEM with English Translation.

  तुम अब भी मेरे साथ होती- Tum ab bhi mere sath hoti. Romantic Heart touching poem, Romantic Love poems for Her. Heart Touching Love poem  2021 in hindi with English Translation. तुम होती साथ तो ये होता एक दूसरे के हम साथ होते जिंदगी तुम्हारे साथ ही बिताते ईश्क की नई दीप जलाते तुम्हारे साथ प्रेम के गीत भी गाते काश उस दिन वो गलती न हुई होती। तो तुम अब भी मेरे साथ होती।। तुम होती साथ तो ये भी होता  आंखो ही आंखो में बाते होती दिल से दिल का मिलन होता नींद नही आती रातों को सिर्फ तुम्हारे ख्याल में डूबा रहता काश उस दिन वो गलती न हुई होती। तो तुम अब भी मेरे साथ होती।। English Translation: If you had been together this would have happened  We were with each other  Spend your life with you  Burning new lamp of love  Sing love songs with you too  I wish that mistake had not happened that day.  So you are still with me.  If you were there then it would have been  Eyes only speak in eyes  Heart to heart meet  Can't sleep at night ...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : प्रेरणादायक हिंदी कविता- Self Motivation Short poem on human and Poem for self motivation, the most inspirational powerful Poem with English Translation.

  Hindi Poem प्रेरणादायक हिंदी कविता- Self Motivation Short poem on human and Poem for self motivation, the most inspirational powerful Poem with English Translation.  1. सोचो ऐसा की तुम कुछ भी कर सकते हो ऐसा कुछ करो की सिर्फ तुम ही कर सकते हो संघर्ष भरी कश्ती में बैठ सामना कठिन भरे लहरों से भी करना होगा जी तोड़ मेहनत कर वो करना है जो किसी और ने  ना कभी किया होगा।। English Translation: Think you can do anything  Do something that only you can do  Facing tough sitting in a struggling kayak  Have to do with the waves  Yes, it is hard to do what someone else has done.  Never would have done. 2. तू ना हार सकता है ना तू हारेगा कभी जो करना है तुझको वही करके दिखाएगा तू ही यार मेरे थोड़ा सब्र रख थोड़ा मेहनत और कर  देर से ही सही मिन्नते होती जरूर हैं पूरी याद रखना मेरी बात एक कर देना दिन रात सक्सेस का पर्वत चीर के यकीनन दिखाएगा भी तू ही।। English Translation: You can not lose, nor will you ever lose  Only you will show you what to do  Dude k...

Hindi Story (हिंदी स्टोरी official) : "अधूरा ख्वाब" Adhura khawab - प्रेरणादायक कहानी, inspirational Hindi Story

  Hindi Story "अधूरा ख्वाब" - प्रेरणादायक कहानी, inspirational Hindi story. मोहन नाम हैं मेरा, उम्र 23 साल और काम मुझे क्या करना है अभी भी मै उसी में ही लगा था। सुबह जल्दी सो के उठने में और रात को जल्दी सोने तक का यह सफर मेरा आज भी चल रहा था और कब तक चलेगा यह मुझे नहीं पता। वैसे मुझे लिखने का बहुत शौक था मैं कविता लिखा करता था कुछ भी मौका हो मैं लिखते रहता था 12 साल का था मैं, जब मैंने अपनी पहली कविता लिखी। मेरी कविता का टाइटल "ना करो किसी से बैर" उस दिन हमारे स्कूल के कल्चरल फंक्शन में लोगों ने बहुत पसंद किया और हमारे टीचर्स ने भी मुझे सराहना दी "तुम बहुत अच्छा लिखते हो लिखते रहो" सारे टीचर्स ने ऐसा मुझसे कहा! धीरे-धीरे देखते देखते 4 साल बीत गए अब मैं 16 साल का हो चुका था मैं और मेरे दोस्त मिलकर उस दिन पूरे शहर में पोस्टर लगा रहे थे मेरे पापा पार्षद चुनाव उम्मीदवार के लिए खड़े हुए थे जिन का प्रचार प्रसार का जिम्मा हम सारे दोस्तों ने उठा लिया। उस दिन सारे पोस्टर चिपकाने के बाद उस पर लिखे स्लोगन जो मैने लिखे थे उसके चर्चे हर मोहल्ले में थे यहां तक की जहां ह...

Hindi Story (हिंदी स्टोरी official) : प्रेम कहानी (prem kahani)- "तकदीर इश्क़ की" Cute love Stories in Hindi, Really Heart Touching Love Story in Hindi.

  Hindi kahaniyan प्रेम कहानी (prem kahani)- "तकदीर इश्क़ की" Cute love Stories in Hindi, Really Heart Touching Love Story in Hindi. जुलाई का महीना था मानसून आ चुकी थी बारिश खुशियां बनके बरस रही थी और गोवा के इन सड़कों पर बारिश के वक्त चलना कितना मुश्किल होता है जानते होंगे। जहां मैं रहता हूं, मेरे मोहल्ले से 2 किलोमीटर पर बिच है जहां ऐसी बारिशों में वहां का नजारा बहुत है दृश्य मई लगता है क्योंकि इसी समय जोड़ियां बनती भी है और टूटती भी। लोग अक्सर भूल जाते हैं की दिल टूटने के बाद जब दिल जवाब देना बंद कर दे फिर आप अकेले पंछी की तरह जिसको किसी ने पिंजरे में कैद कर दिया हो। अगले दिन मैं अकेले उस बीच के पास गया और वहां लोगों को बारिश में झूमते, नाचते और सब गाते दिख रहे थे सब बहुत खुश है सब बहुत खुश थे और समुंदर भी लहर बन बन के झूम रही थी उसे भी पता था कि यहां पर आशिकों का मेला लगा है जिसमें एक लड़का और एक लड़की दोनों एक दूसरे की आंखों में आंखें डाल के अपनी जिंदगी कह डालते थे, मैं बहुत अकेला था वहां उस भीड़ में लेकिन खुश था की जिंदगी में कुछ खोने के बाद ही तो कुछ अच्छा होता है। फिर...

Hindi Story (हिंदी स्टोरी official) : "शादी सम्मेलन" हिंदी ड्रामा कहानियां, "Shadi sammelan" Hindi drama short kahaniyan.

  Hindi official kahaniyan  "शादी सम्मेलन" हिंदी ड्रामा कहानियां,  "Shadi sammelan" Hindi drama short kahaniyan. दिसंबर का महीना था, ठंडी बहुत कड़क थी, और इसी वक्त मेरे चाचा की शादी हो रही थी। शादी की तैयारी में घर के सारे लोग जुटे हुए थे।दादा- दादी पापा- मम्मी, मजले चाचा- मझली चाची, मझले दादा जी छोटे दादा जी उनके बेटे सब सब लोग लगे हुए थे। फिर क्या इसी बीच कुछ पड़ोसी भी आते हैं, मदद करने लेकिन हमारे कुछ एक ऐसे पड़ोसी थे। जो अपनी मदद हमसे करवाते हैं, जी हां मेरे दादाजी के मुंह बोली बहन उसका बेटा उसकी बेटी तीनों बहुत ही अजीब गरीब थे। बारात निकलने का समय हो गया था। आरती का थाली लेकर दूल्हे को शुभकामनाएं दे रहे थे, और इधर बैंड बाजा जोर-जोर से बजये जा रहे थे, और इधर वही पड़ोसी जो मेरे दादाजी के मुंह बोली बहन का बेटा ये क्या कह रहा था कि उसको भी दूल्हे के जैसे आरती करनी है, आरती कर रही मेरी मम्मी और मेरे चाचा जिनकी आज शादी थी वे दोनों ही थोड़ी देर के लिए हैरान हो गए और आसपास के लोग तो वह सब हंसने लगे। उस पागल को वहां से हटाया गया। उसका नाम वैसे "रामू" था! वो  त...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : दिल की बाते, Romantic poem, Romantic Love poems for Her, loves POEM with English Translation.

  Hindi Poem  Short poem for Girlfriend in Hindi, Deep Love poem for Her in Hindi.   Heart Touching Love poem in Hindi for Girlfriend, valentine's poem 2021 in hindi with English Translation जब तक नींद नहीं आती मुझको तब तक तुम्हारे ख्यालों में ही डूबा रहता हूं खोया खोया गुमसुम गुमसुम तराशता रहता हूं मैं तुम्हारा ही चेहरा मन ही मन तुझसे इश्क़ जो फरमाता हूं क्या करू यार जब तक नींद नहीं आती मुझको तब तक तुम्हारे ख्यालों में ही डूबा रहता हूं शायद मै कभी तुमको बता नहीं सकता ना जाने तुमसे मै कितना प्यार करता हूं। कई रात बिन सोए गुजार दिए हमने  तुम्हारे यादों के बहाने दिन में भी तुमको हरपल याद किया तुम्हारे खॉबों के सहारे तुमको जबसे दिल दे बैठा हूं नशा सा छाया रहता है मुझपर जब तक नींद नहीं आती मुझको तब तक तुम्हारे ख्यालों में ही डूबा रहता हूं शायद मै कभी तुमको बता नहीं सकता ना जाने तुमसे मै कितना प्यार करता हूं।। English Translation: Until i feel sleepy  I am immersed in your thoughts  Khoya Khoya Gumsoom Gumsoom  I cherish your face  In your mind, I love...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : दिल की बाते, Romantic poem, Romantic Love poems for Her, loves POEM with English Translation.

  Hindi Poem  Short poem for Girlfriend in Hindi, Deep Love poem for Her in Hindi.   Heart Touching Love poem in Hindi for Girlfriend, valentine's poem 2021 in hindi with English Translation अगर तुम चांद हो तो मैं तुम्हारी रौशनी हो जाऊ, संग संग रहूं मैं तेरे और तेरे संग ही डूब जाऊ, प्यार की पहली किरण बनके निकलु फिर किसी गिरी में छुप जाऊ कभी पूनम की रात हो तो कभी बिन रौशनी बिन चांद हो, खो जाए हम दोनो ही इस जहां में कहीं तब ना जाने फिर क्या बात हो, एक दूसरे के हम है दो प्रेमी और तुम ही मेरी दिल की पहली पसंद हो, हम रहे  दो जिस्म एक जान आखरी सांस तक मेरी जुबां पे सिर्फ तेरा ही नाम हो, साथ निभाने का वादा लिए हमारा एक अटूट जन्म जन्मांतर का साथ हो। English Translation: If you are moon i  May you shine,  I will be with you and yours  Drown with me,  Be the first ray of love  Then hide in a kernel  Sometimes it's Poonam's(full moon) night  So sometimes there is no light without moon  Be lost, both of us somewhere  Don't know what h...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : प्रेरणादायक हिंदी कविता- inspirational poem on humanity and Poem on humanity, the most inspirational powerful Poem with English Translation.

  Hindi Poem प्रेरणादायक हिंदी कविता- inspirational poem on humanity and Poem on humanity.  जीवन का Gyan ही है Jivan असली Sach. this Poem on humanity and inspirational poem on humanity.Philosophy Poem with English Translation.  कभी-कभी लोगों से मिलता हूं, लोगों से बहुत बातें करता हूं बड़ा अपनापन सा लगता है। इस धरती में रहते हैं सारे इंसान उनमें से एक मैं भी हूं जानकर अच्छा लगता है। दर्द उनकी आंखों में भी है दुख मेरे दिल में भी है सही मायने में हम सब एक से ही है। कहीं यादों के सहारे हम जीते हैं तो कई उम्मीदों के  लिए हम पल पल मरते भी हैं। कई सपने हम सब देखते हैं और कई सपने सच भी होते हैं कुछ तो दिल के काफी करीब होते हैं। कोई किसी के लिए कमाता है तो कोई खुद के लिए जीता है इस धरती पर कई तरह के लोग होते हैं। असलियत में देखा जाए तो इस दुनिया में कोई असल चीज ऐसी है ही नहीं जिसे हम सच में जानते है। दुनिया में एक ख्वाब लेकर आते हैं फिर एक दिन सब मुकम्मल नींद में ही कहीं गुम हो जाते हैं। सच में कमाल है ना ये दुनिया जिसमें हम रहते हैं जिसने हमें बनाया है असलियत में हम अब तक उस...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : प्रेरणादायक हिंदी कविता- inspirational poem on humanity and Poem on humanity, the most powerful philosophy Poem, Philosophy Poem with English Translation.

  Hindi Poem प्रेरणादायक हिंदी कविता-this Poem on humanity and inspirational poem on humanity. the most powerful philosophy Poem.Philosophy Poem with English Translation.  मुझे ऐशो आराम नहीं सिर्फ बेहतर एक काम चाइए, पैसे कमाना मेरा मकसद नहीं कमाना है मुझको इज्जत भी, सोते समय मीठी नींद आए उठने के बाद चाइए मीठी चाय, इतनी सी हसरत रखता हूं  इसीलिए मै अपने काम से काम रखता हूं। गिरता पड़ता भी रहता हूं इंसान ही तो हूं खुद की गलती से ही सीखता रहता हूं, अगर खुशी मिले मुझको तो उसमे से थोड़ी खुशी दूसरो को भी देना चाहता हूं, कपटी लोगो से हूं दूर  अच्छो के संग रहना पसंद करता हूं, इतनी सी हसरत रखता हूं  इसीलिए लोगो के दिलो में बसता हूं।। English Translation: I do not comfort  Just want a better job,  Earning money is not my goal  I have to earn respect too,  Have a good sleep while sleeping  Sweet tea after waking up,  Keep laughing so much  That is why I work with my work.  Even when I fall I am a human being  I keep learning from...

HINDI QUOTES ( हिंदी कोट्स): the most powerful philosophy Quote, Philosophy Quotes with English Translation.

  Hindi Quote the most powerful philosophy Quote. Philosophy Quotes with English Translation.  1. खो गया वो दिन कही अंधेरे में खो ना जाए ये समा ध्यान रखना इन आंखों में छुपे हैं कई राज ऐसे बताना है तो बता नहीं तो राज को राज ही रखना। English Translation: Lost that day in darkness  Take care not to get lost  There are many secrets hidden in these eyes  If you want to tell, you should not tell, so keep the secret as secret. 2. जितना जानते है हम उतना ही सोच पाते है नजर के सामने जो दिखता है क्या वही होता है ये दुनिया तो एक अजीब ही माया जाल है दिन में उजाला तो रात को अंधेरा होता है। English Translation: The more we know, the more we think  Is what you see in front of eyes  This world is a strange illusion  It is dark in the day and dark in the night. 3. कोई पूछे अगर तुमसे अपना पहचान खुद से पूछना अकेले में की कौन हूं मै जब मिल जाए जवाब तुमको खुद के अस्तित्व का तब फिर से पूछना की कैसे आया हूं इस दुनिया में मैं। English Translation: If anyone asks you your ...

HINDI QUOTES ( हिंदी कोट्स): प्रेम कोट्स-VALENTINE'S DAY QUOTE IN HINDI, SHORT QUOTE FOR GIRLFRIEND IN HINDI, DEEP LOVE QUOTE FOR HER IN HINDI, HEART TOUCHING LOVE QUOTE IN HINDI FOR GIRLFRIEND, VALENTINE'S QUOTE 2021 IN HINDI WITH ENGLISH TRANSLATION.

  Hindi Quote  प्रेम कोट्स-VALENTINE'S DAY QUOTE IN HINDI, SHORT QUOTE FOR GIRLFRIEND IN HINDI, DEEP LOVE QUOTE FOR HER IN HINDI.  HEART TOUCHING LOVE QUOTE IN HINDI FOR GIRLFRIEND, VALENTINE'S QUOTE 2021 IN HINDI WITH ENGLISH TRANSLATION. 1. आंखों के सामने मूरत बनके आज भी जब तुम आ जाती हो अगर कर लू मै अपनी आंखे बंद तब भी मुझको तेरी सूरत दिख जाती हैं चाहता हूं आज भी तुझसे मिलना ना जाने तुम कहां रहती हो हकीकत में दीदार हो ना हो मगर सपनो में दीदार तुम्हारा हो ही जाता है। English Translation: Even today when you come to be an idol before the eyes  Even if I close my eyes, I still see your face  I do not want to meet you even today where do you live  In reality, you should not be seen in the dream, but in dreams, you become the owner. 2. इश्क़ की परिभाषा होती तो है अनेक जिसमे से कई पहलू हमें समझ नहीं आते ना जाने कितने सावल रहते हैं मन में  इश्क़ तो इश्क़ है जिसे हम आज भी समझ नही पाते। English Translation: There are many definitions of love  Many aspec...

HINDI QUOTES ( हिंदी कोट्स): प्रेम कोट्स-VALENTINE'S DAY QUOTE IN HINDI, SHORT QUOTE FOR GIRLFRIEND IN HINDI, DEEP LOVE QUOTE FOR HER IN HINDI, HEART TOUCHING LOVE QUOTE IN HINDI FOR GIRLFRIEND, VALENTINE'S QUOTE 2021 IN HINDI WITH ENGLISH TRANSLATION.

HINDI QUOTES  प्रेम कोट्स- प्रेम कोट्स - VALENTINE'S DAY QUOTE IN HINDI, SHORT QUOTE FOR GIRLFRIEND IN HINDI, DEEP LOVE QUOTE FOR HER IN HINDI.  HEART TOUCHING LOVE QUOTE IN HINDI FOR GIRLFRIEND, VALENTINE'S QUOTE 2021 IN HINDI WITH ENGLISH TRANSLATION. पायल की छन छन चूड़ी की तेरी वो खन खन  मुझे देखने दौड़कर बालकनी में तेरा आना मुझको देखते ही नज़रे झुकाकर तेरा वो मुस्कुराना हाय रे आज भी मै तेरा हूं उसी का ही दीवाना English Translation: Payal's voice, bangle's voice   Run to see you and come to your balcony  Smiling at you as soon as I see you  Hi, even today I am yours because of that. 2. तू अगर अक्ष है तो बन जाऊ मै तेरी परछाई चाहूं मै हमेशा साथ तेरे चलना और तुझसे ही जूड़ा रहूं मेरी सोच मेरी कल्पना सच में अगर साकार हो जाए मुझको फिर और क्या चाइए फिर क्या मै रब से दुआ मांगू English Translation: If you are an axis, then I can become your shadow  I want to always be with you and stay with you  If my thinking really comes true  What else should I ...

Hindi Quotes ( हिंदी कोट्स): प्रेम कोट्स- valentine's day Quote in hindi, Short Quote for Girlfriend in Hindi, Deep Love Quote for Her in Hindi, Heart Touching Love Quote in Hindi for Girlfriend, valentine's Quote 2021 in hindi with English Translation.

Hindi Quote प्रेम कोट्स - valentine's day Quote in hindi,  Short Quote for Girlfriend in Hindi, Deep Love Quote for Her in Hindi.   Heart Touching Love Quote in Hindi for Girlfriend, valentine's Quote 2021 in hindi with English Translation. 1. मगन था तुझे देखने मै उस चांदनी रात को रात अकेली थी तुझसे मिलने के लिए तेरा इंतजार उस वक्त मुझको बड़ा बेसब्री से था एक चांद फलक में तो दूजा मेरे दर्मिए था English Translation: I was happy to see you on that moonlit night  Night was alone to meet you  I was very eagerly waiting for you  My moon was in a moon pane 2. उस वक्त जो देखा था मैंने ख्वाब उसे सच कर दिखाऊंगा याद है एक दिन मैंने कहा था तुमसे जो भी हो तुझको ही मै अपना बनाऊंगा। English Translation: What i saw at that time  I'll show him the truth  Remember one day i told you  Whatever you are, I will make you mine.

Hindi Poem (हिंदी कविता) : प्रेम कविता- valentine's day poem in hindi, Short Poem for Girlfriend in Hindi, Deep Love poems for Her in Hindi, Heart Touching Love Poem in Hindi for Girlfriend, valentine's poem 2021 in hindi with English Translation.

  Hindi Poem प्रेम कविता- valentine's day poem in hindi,  Short Poem for Girlfriend in Hindi, Deep Love poems for Her in Hindi,  Heart Touching Love Poem in Hindi for Girlfriend, valentine's poem 2021 in hindi with English Translation. आ रहा है इश्क़ का मौसम जिसका बेसब्री से कर रहे है हम इंतजार खुशी का आलम स्वागात बनकर इस कदर छा रहा है हमपर  लग रहा है फलक से चांद दीदार करने अपना आ गया है इस जमीं पर मिलन का बेला होगा जब दो दिल एक दूसरे साथ साथ होगा कामना करता हूं दुआ में हमेशा तेरी ही  तम्मना मै करता हूं खुशनसीब मै खुद को मानता हूं क्योंकि तुम प्यार हमसे और मैं प्यार सिर्फ तुमसे करता हूं  English Translation: Ishq's season is coming  Whom we are eagerly waiting for  This way of becoming an ally of happiness  Dominating us  Looks like the moon to see its moon  Has come to this land  There will be a time of union when two hearts  Will be together  Wish you always in prayer  I do Tamanna  I feel lucky because I ...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : बचपन की यादें- Bachpan ki yaadein, Bachpan Ke Din Poems, Bachpan ki purani meethi yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation.

  Hindi Poem आप सभी मित्रो के लिए एक छोटी सी koshish. यादों को संजोग कर Bachpan कि कुछ याद भरी Poem. बचपन की यादें- Bachpan ki yaadein,  Bachpan Ke Din Poem, Bachpan ki purani meethi yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation. जाने अनजाने में नाज़ुक उन उम्र में गलतियां की अनगिनत हमने फिर भी कोई फर्क ना पड़ा हमको हमारे माता पिता के सामने वक्त का गणित कभी एक जैसा नहीं होता क्योंकि हर पल नए सूत्र जो लगता बचकानी सी जो उम्र होती है सारी गलतियों की तुरंत माफ़ी भी मिल जाती है उन दिनों का रैना क्या कहना जुबां पे भी नहीं बयां हम कर पाएंगे मरने लगेंगे जब भी हम किन्तु बचपन को कभी अपने दामन से ना छोड़ पाएंगे मासूम सा मन था अपना दिल था कोमल सा अब वैसा क्या हम हो पाएंगे जाते जाते बस इतना है कहना क्या वो दिन फिर से दोबारा आ पाएंगे English Translation:  Knowingly unknowingly fragile in those ages  We have made countless mistakes  Still I did not mind  In front of our parents  Time mathematics is never the same  Because every moment...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : बचपन की यादें- Bachpan ki yaadein, Bachpan Ke Din Poems, Bachpan ki purani meethi yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation.

Hindi Poem आप सभी मित्रो के लिए एक छोटी सी koshish. यादों को संजोग कर Bachpan कि कुछ याद भरी Poem. बचपन की यादें- Bachpan ki yaadein, Bachpan Ke Din Poem, Bachpan ki purani meethi yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation. एक उम्र हमरा ऐसा था जब सपने भी सच जैसा लगता था हवा में ही उड़ना पसंद था सनसनी मचाने  का ही शौक था जो चाहते थे वो मिल जाता था कुछ खॉब भी सच हो जाता था मेले में जाते पेट भर के खाते फिर आते वक्त खिलौने भी साथ लाते कभी पढ़ते पढ़ते किताबो में सो जाते जब जागते तो रात से दिन हो जाते सुबह को जल्दी उठना रात को जल्दी सो जाना बस इतना पालन करते खाते खाते कार्टून देखना तब जाके मन भरता आज भी उन दिनों को मै याद करता जब भी कुछ चीज के लिए जिद करता वो सब मुझे बचपन में मिल जाता जब भी मै टेंशन में होता आज भी उन दिनों को यानी बचपन को याद करता English Translation: There was an age when we had dreams  Seemed like true  Loved flying in the air  Was fond of  What you wanted was to get some happiness  Used to be true  While co...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : बचपन की बात आज गई याद Bachpan Ke Din Poems, Bachpan ki yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation.

  Hindi Poem आप सभी मित्रो के लिए एक छोटी सी koshish. यादों को संजोग कर Bachpan कि कुछ याद भरी Poem. बचपन की बात आज गई याद Bachpan Ke Din Poem, Bachpan ki yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation. याद अगर मुझे कुछ आए तो सिर्फ  मेरा बचपन याद आए उन दिनों में जो भी किए हमने काश वो दिन फिर से लौट आए कितना भागा दौड़ी करते कितना पकड़ा पकड़ी खेलते जब हम मिलते साथ साथ तब कितने फिल्मों की नकल भी करते अगर हो भी जाता हममें लड़ाई झगड़ा तो  हम ही तुरंत मिल भी जाते अंताक्षरी की गीतों में मज़े से गाते मज़े से झूमते स्कूल में हम साथ साथ पढ़ते कभी कभार सर मैडम से डांट भी खाते याद अगर मुझे कुछ आए तो सिर्फ  मेरा बचपन याद आए उन दिनों में जो भी किए हमने काश वो दिन फिर से लौट आए। English Translation: If I remember anything, just  Remember my childhood  I wish whatever we did in those days  Those days returned again  How much did you run  Caught caught playing  How many when we meet together  Even copy films  Even if ther...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : बचपन की बात आज गई याद Bachpan Ke Din Poems, Bachpan ki yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation.

  Hindi Poem आप सभी मित्रो के लिए एक छोटी सी koshish. यादों को संजोग कर Bachpan कि कुछ याद भरी Poem. बचपन की बात आज गई याद Bachpan Ke Din Poem, Bachpan ki yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation. बचपन में एक अलग सा ही गुमार रहता है क्योंकि अपने अंदर ही खुदका महल रहता है दोस्तों के बीच भी वो कैसा प्यार रहता हैं जो खुद ब खुद बेमिसाल बन जाता है यारो के साथ जो लुका छुपी का खेल होता है जिसमे दोस्ती का बेहतरीन मेल होता है आते जाते रहगें ऐसा भी कहना होता है यारो के बीच सच में क्या वो याराना होता है आपस में कितना अच्छा भाई चारा होता है जो भी हो बचपन तो आखिर बचपन होता है English Translation: Childhood has a different quality  Because the palace is inside itself  How is that love between friends  Which itself becomes unmatched  With yarrow which is a game of hide and seek  In which friendship is a perfect match  Keep on coming  What do they really have to do among friends  How good brother fodder is  Whatever happens ...

Hindi Quotes ( हिंदी कोट्स): प्रेरणादायक हिंदी कोट, 5 best unique motivational quotes, quote on success and Hard work in Hindi, motivational hindi quotes for whatsapp status with English Translation

  Hindi Quote  बहुत अच्छी प्रेरणादायक कोट, 5 हिंदी best motivational unique quotes for whatsapp, Facebook and Instagram status with English Translation Motivational quotes in Hindi about Success for students, quotes on success and Hard work in Hindi. motivational hindi quotes with English Translation. 1. जीवन में संघर्ष ना हो तो फिर रोमांच कैसा जिंगदी आसान नहीं थोड़ा कठिन भी हो जाए खुदके मुताबिक अगर ज़िन्दगी चले तो तो क्या मतलब इस सफर में सांप सीढ़ी का थोड़ा खेल भी तो आए तब तो जान पाएंगे खेल क्या है आखिर इस ज़िन्दगी का  जब अंतिम में तरक्की मिले तब थोड़ा गीत खुशी के जरूर गाए English Translation: If there is no struggle in life then how is the adventure  May jingdi not be a little hard  According to yourself, if life goes on, what does it mean  In this journey, a little game of snake ladder also comes  Then you will know what the game is about this life  When the final progress is made, a few songs are sung with joy.

Hindi Poem (हिंदी कविता) : प्रेरणादायक हिंदी कविता, 4 best motivational Poem, Poem on success and Hard work in Hindi, motivational hindi poem with English Translation

  Hindi Poem  बहुत अच्छी प्रेरणादायक  कविताएं, 4 best motivational poetry. Motivational Poems in Hindi about Success for students, Poem on success and Hard work in Hindi. motivational hindi poetry with English Translation. 1. जा रहा हूं अब मैं अपनी मंजिल कि तलाश में शायद अब मैं ना रूकु और ना कभी झुकु ना घबराऊ और ना बिखरू मैं इस संघर्ष से रुकने वाले रुकेंगे भी झुकने वाले झुकेंगे भी हमने अगर जो ठान लिया वहीं फिर मान लिया काम थोड़ा करते जाना है फिर जाके ही कुछ बड़ा करना है English Translation: I'm going to search for my destination  Maybe now I will not stop and never bow down  Neither nervous nor shattered  Those who stop will stop, those who bow will also bow  If we are determined then only accept it  You have to do some work and then do something big. 2. किस्मत बनाने निकल पड़ा हूं किस्मत चमकाके ही आऊंगा अगर डूब गया मैं इस कामसागर में तभी मंजिल मै पाऊंगा हमको कर्म है ईमानदारी से करना बस यही करते जाऊंगा वादा करता हूं वक्त ने दिया अगर साथ मेरा क...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : दिल की बाते, Romantic poem, Romantic Love poems for Her, loves POEM with English Translation.

Hindi Poem Romantic Love poems for Her and Poem for beautiful girlfriend in Hindi. 1. प्यार की कश्ती में घूम आए हम हर डगर हाथो में हाथ थाम कर प्यार के गीत गाए हैं जिन यादों को संजोग कर रखा था हमने आज हम वो याद शहर भी घूम आए है लेकर आए थे जुबां पे सिर्फ एक नाम ये जुबां भी तेरा ही सिर्फ नाम जपता है चल चले प्यार के लिए खो जाए आंखों तले मेरा दिल सब जानता है जो तेरा दिल जो सोचता है English Translation: We roam every dagger in love kayak  Sang love songs in hand  The memories we cherished  Today we have roamed the city of remembrance as well  Brought only one name to Juban  This tongue is also your name only  Let's go lost under love for love  My heart knows everything that your heart thinks.

Hindi Poem (हिंदी कविता) : दिल की बातें, Romantic Poem, loves Poem with English Translation.

  Hindi Poem Romantic poem, loves POEM, Romantic Love poems for Her in Hindi. 1. जब से तुमको है देखा मैंने तुझको ही पाना था अनजाने में या जान-बूझकर प्यार तुझी से कर बैठा था रात भर तुझको याद कर जागु मै दिन में मै सोता था चैन नहीं था अब दिल में मेरे हरपल तुझको चाहता था जबसे ये प्यार हुआ मुझको खोया सा रहता था मै आज भी जुबां से बयां नहीं कर पाया कि तुझको मै कितना चाहता था English Translation: Since i saw you  Had to get you  Unknowingly or intentionally  Love was sitting with you  I remember you throughout the night  In the day i slept  There was no rest in my heart  Harpal wanted you  Since i fell in love with you  Lived like a lost  I have not been able to tell even today  How much i wanted you.

Hindi Poem (हिंदी कविता) : कृष्णा जन्माष्टमी कविता, krishna janmashtami spritual Poem with English Translation.

  HINDI POEM krishna janmashtami spritual Poem. हे मधुसूदन है गोपाला तु ही है वो बसुरी की धुन से सबको मोहित करने वाला हे देवकी नंदन हे नंदलाला तु ही तो है सखा संग माखन चुराकर खाने वाला हे गोविन्द हे माधव तू ही है वो कालिया नाग के शीर्ष पर  नृत्य करने वाला हे कृष्ण वासुदेव हे मुरलीधर तू ही तो है मथुरावसियो को कंश से बचाने वाला हे दयासागर हे दयानिधि तू ही है वो मित्र सुदामा की दरिद्रता दूर करने वाला अचुत्य केश्वाम हे द्वारकाधीश मेरे आराध्य मैं हूं सहृदय से आपको शत् शत् नमन करने वाला। English Translation: Hey Madhusudan Hai Gopala you are the one who fascinates everyone with the tune of Basuri  O Devaki Nandan, O Nandlala, you are the one who steals the Makhan with the Sakha  O Govind, O Madhav, you are the one who is on top of Kalia Nag  The danceman  O Krishna Vasudev, O Murlidhar, you are the one who saves Mathuravasi from death  O Dayasagar, O Dayanidhi, you are the one who removes the poorness of friend Sudama  Achutya Keshvam, O Dwarkadhish, my...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : पैसों के रिश्ते, Philosophy Poem with English Translation.

  Hindi Poem  पैसों के रिश्ते, Philosophy Poem पैसों के रिश्तो से दोस्ती नहीं होती दिल खोलकर जो खर्च करता है जेब में अपने कितने हैं पैसे वह कभी झांक कर नहीं देखता है जेब खाली अगर आज हो भी जाए खुशी के झनझन से जेब तो भर आए आज कमाया कल फिर लुटाया आज लुटाया तो कल फिर कमाया कोई ऐसा भी करता जाता है सिर्फ अपनी जेब भरता रहता है किसी के पास होते हुए भी पैसे दूसरों की जेब क्यों ताकता है वैसे किसने कितना खर्च किया  कितना खर्च और कौन कौन करेगा वह खबर सबकी रखता है लेकिन खुद अनजान बनता फिरता है कौन इन सबसे रिश्ते बनाता है जो अपनों से किश्ते चाहता है दोस्ती में किसने कितना कुछ किया उसका परवाह वो नहीं करता है दोस्ती का मतलब जो समझ नहीं पाया हमसे जो मतलब की दोस्ती करता है दोस्ती के दरवाजे हमने उसके लिए बंद कर दिए क्योंकि हमको भी अब कोई फर्क नहीं पड़ता है English Translation: Money does not make friends  One who spends openly  How much money are you in your pocket  He never peeks  Even if the pocket is empty today  The pockets of happiness filled the pockets  ...