Hindi Poem (हिंदी कविता): "क्या सिर्फ इतना ही कहता ये वर्ष" Before 2021 New Year remembering Poem with English Translation.
Hindi Poem
2020 को याद करते हुए नये वर्ष 2021 के इंतेजार में एक प्यारी सी कविता, अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे।
"क्या सिर्फ इतना ही कहता ये वर्ष"
इस वर्ष ने हमको क्या दिया
और इस वर्ष ने हमसे क्या लिया
क्या सिर्फ इतना ही कहता है यह वर्ष,
सालो साल कभी ना ऐसा हुआ
इस साल में ही ये कैसा हुआ
क्या सिर्फ इतना ही कहता है यह वर्ष,
बहुतों ने बहुत कुछ खोया कुछ लोग ने कुछ ही पाया
इस वैश्विक महामारी के डर से सब पर अंधेरा ही छाया
क्या सिर्फ इतना ही कहता है यह वर्ष,
लॉकडाउन में ऐसा हुआ जो कोई नहीं सोचा वैसा हुआ
कितनो ने घर आनी चाही कितनो ने दिन घर पर ही बिताई
क्या सिर्फ इतना ही कहता है यह वर्ष,
मदद गारो ने मदद पहंचाए तब जाके गरीबों के पेट भर पाए
चिकित्सक हो या सुरक्षा कर्मी सभी ने ही कर्त्तव्य निभाए
क्या सिर्फ इतना ही कहता है यह वर्ष,
डर डर के पड़ रहा है जीना ऐसा लग रहा जग रूखा सूखा
कर रहे लोग इंतजार कि कब तक आएगा कोरोना का टीका
क्या सिर्फ इतना ही कहता है यह वर्ष,
शुरुवात हुआ जैसे ही लगता वैसे ही सब बीत गया
नया साल है आने वाला एक दशक और बीत गया
देखते हैं अब क्या क्या कहता है आने वाला ये नया वर्ष।।
English Translation:
What did this year give us
And what did this year take from us
Does this year just say,
Years never happened
How was it this year
Does this year just say,
Many lost a lot, some people gained only a few.
Fear of this global pandemic casts darkness on everyone
Does this year just say,
What happened in lockdown that nobody thought happened
How many people wanted to come home, how many people spent the day at home
Does this year just say,
Help Garo helped, then he could fill the stomach of the poor
Be it a doctor or a security worker, everyone should perform the duties
Does this year just say,
I am afraid, I am afraid of living
People waiting for how long the corona vaccine will come
Does this year just say,
Everything started as it seemed
The new year is a decade ahead
Let's see what this new year says.
(2k21)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter this any spam link in the comment box.