सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi Story (हिंदी स्टोरी official): अपना आत्मविश्वास "Ourselves confidence", Moral Short Story with English Translation

अपना आत्मविश्वास "Ourselves confidence"

Moral Short Story with English Translation.





 एक शाम का मंजर था सूरज की लाली अब धीरे धीरे छुप रही थी पहाड़ों के पीछे,अंधेरा होने लगा था और मैं "विकास" और मेरे दादाजी "श्री काली पद मुखर्जी", मैं अक्सर दादा जी के साथ शाम को मंदिर जाया करता था। दादा जी मुझे उंगलिया पकड़कर मंदिर ले जाया करते, और वहां के इतिहास के बारे में मुझे बताते हैं किस तरह यहां गांव बना। कैसे यह लोग बसे और हमारे पूर्वज किस तरह से अपना जीवन यापन करते थे।

रोज मेरे दादाजी कुछ खाने के दाने उस मंदिर के पास एक चबूतरा था जहां कुछ कबूतर आते थे। दादाजी उन कबूतरों को वह दाना रोज खिलाते थे। मैं देखता और उनसे पूछता, ऐसा करने से क्या होता है आप क्यों रोज यहां आते हैं,और इन कबूतरों को दाना देते हैं। 

दादा जी ने बहुत सरलता से एक बहुत प्यारी बात कही कि, मैं यहां लाइफ टाइम इन्वेस्टमेंट करने आया हूं, जो कि मै 15 साल की उम्र से कई तरह के कार्य ऐसे करता आया हूं, इससे मन को आराम भी मिलता है और ताकि आने वाली जिंदगी में हमें सुख की प्राप्ति हो इसलिए मैं रोजाना मंदिर से यहां आता हूं यही प्रकृति का नियम है और हमें इन्हीं नियमों का अनुसरण करना चाहिए। 

वैसे दादाजी अपने पोते को समझाने के लिए बड़े ही मजाकिया मुड़ में, लोगो की भी मदद करने को कहते।


8 साल का विकास अपने बचपन की कम उम्र मैं बहुत सीख रहा था और भी बहुत कुछ सीखना चाहता था । उसके दादाजी उसके लिए फेवरेट थे फिर विकास उनके दादाजी के साथ वह भी कबूतरों को दाना खिलाने लगा, वह सुंदर दृश्य था। "वैसे दादा जी 55 साल के थे" ऊनपर जिम्मेदारियां कुछ ज्यादा ही थी, धीरे धीरे जिंदगी बदलने लगी और लोग बदलने लगे।

 एक उम्र ऐसा आयगा जिस वक्त आपका आत्मविश्वास ही आपका सबसे बड़ा हथियार बनेगा और उस दिन आप के जीवन का सारा योगदान फल स्वरूप आपको किसी ना किसी रूप में मिलते जाएगा। चाहे परिणाम बुरा हो या अच्छा लेकिन मिलेगा जरूर।


कई सालों के बाद दादाजी विकास से मिले, विकास अब बड़ा हो चुका था। कॉलेज में पढाई कर रहा था बहुत होशियार था मेरा पोता, विकास को देख दादाजी ने ना कहा।

   कुछ बॉन्डिंग ऊपरवाले बनाते हैं, वैसा ही बॉन्डिंग यूं दोनों दादा पोते में था। दादाजी ने एक किताब दिया विकास को और कहा कि इस किताब में जिंदगी के संपूर्ण सच और इसमें हमारे पापों का लेखा-जोखा है। इसमें जीवन के मूलभूत स्रोत और कई जीवन जीने के मायने सिखाते हैं। वैसे बहुत खास था इस किताबों में, कहा जाता है जब अंग्रेजों ने हमारे देश में राज किया था तो हम हिन्दुस्तानी पर अपना हुकुम जाता पाया उन्होंने, बहुत ही धन संपत्ति और बहुत से खनिज पदार्थों का व्यापार किया।

 लेकिन वह मानवता और प्रेम भाव को कभी व्यक्ति नहीं कर पाए। हमसे हमारी संपत्ति लूट सकते हैं बाकी सब हमारे विचार ही है जो किसी के गुलामी से नहीं डरते और ना विचार बदलते हैं।

एक सच अंग्रेजों का याद था कि, अंग्रेजों ने सोने की चिड़िया कहने वाले इस भारत को बाहर से तो खोखला बना दिया था। लेकिन अंदर से वह आज भी मजबूत है। अंग्रेज समझ नहीं पाएंगे और ना पाए थे, क्योंकि जानना चाहिए था कि उस वक्त जब देश आजाद होने वाला था। बस एक चीज था जो अंग्रेज़ो ने कभी भी अनुसरण नहीं कर पाया अपनी जिंदगी में वह असल सच था कि "श्री कृष्ण" के दिए गए वो गीता ज्ञान का कभी अनुसरण नहीं कर पाए।

मगर अंग्रेजों ने कुछ तो छाप छोड़ ही दिया था, भारत के उन फिरंगी पन वाले लोगों पर, जो कि असल में भारतीय थे। एक तरफ देश तेजी से आगे बढ़ता जा रहा था। जहां नई नई तकनीकी चीजे आ रही थी और इधर हमारे देश के कुछ आवाम आज भी पश्चिमी देशों के संगत अपनाने की कोशिश करें और वही पश्चिमी देशों के कई लोग आज के इस युग में हमारी संस्कृति को अपने जीवन में जीवन सार मान के जिंदगी बिता रहे हैं।

बस इस मोरल स्टोरी का यही तात्पर्य है, कि हमें उस चीजों का संग करना चाहिए जो हमें सही या ग़लत के बारे में सिखएं और खुशी प्रदान करें और हमको हमारे इस अमूल्य संस्कृति को कभी भूलना नहीं चाइए।


English Translation:


"Ourselves confidence"


One evening the sun's redness was now slowly hiding behind the mountains, it was getting dark and I used to visit the temple in the evening with "Vikas" and my grandfather "Shri Kali Pad Mukherjee".  Grandpa took me fingers and took me to the temple, and tells me about the history of how the village was made here.  How these people settled and how our ancestors lived their lives.

 Every day my grandfather had some food grains a platform near the temple where some pigeons used to come.  Grandpa used to feed those pigeons daily.  I would look up and ask them, what happens by doing this, why do you come here every day, and feed these pigeons.

 Dada ji said a very sweet thing very easily, I have come here to do a life time investment, which I have been doing since the age of 15 years in many ways, it also gives comfort to the mind and so that the coming  May we get happiness in life, that's why I come here daily from the temple, this is the law of nature and we should follow these rules.

 By the way, Grandpa used to ask people to help him in a very funny twist to explain to his grandson.


 Development of 8 years At the young age of my childhood, I was learning a lot and wanted to learn a lot.  His grandfather was a favorite for him, then Vikas along with his grandfather, he also started feeding pigeons with grains, that was a beautiful sight.  "By the way grandfather was 55 years old", the responsibilities on wool were too much, slowly life started changing and people started changing.

 An age will come at a time when your confidence will become your biggest weapon and on that day you will get all the contribution of your life in some form or the other.  Whether the result is bad or good, it will definitely be found.


 After several years, Grandpa met Vikas, Vikas was now grown up.  My grandson was very clever while studying in college, but Grandpa said no to development.

 Some bonding forms the uppermost, the same bonding as the two grandchildren.  Dadaji gave a book to Vikas and said that this book contains the complete truth of life and accounts of our sins in it.  It teaches the basic sources of life and the meaning of living many lives.  Well it was very special in this books, it is said that when the British ruled our country, we found ourselves ruling the Hindustani, they traded a lot of wealth and many minerals.

 But he could never express humanity and love.  You can loot our property from us, everything else is our thoughts, who are not afraid of anyone's slavery and do not change ideas.

 One true British remember was that the British called this golden bird, made this India hollow from outside.  But from the inside he is still strong today.  The British could not understand and could not, because they should have known that when the country was going to be free.  The only thing which the British could never follow was the real truth in their life that they could never follow the Gita knowledge given by "Shri Krishna".

 But the British had left some impression on the ill-tempered people of India, who were actually Indians.  On one hand, the country was moving fast.  Where many new technological things were coming and here some people of our country still try to adopt the western countries and many people of the same western countries are living our culture in their lives in this era.  Huh.

 This Moral Story simply means that we should associate with the things that teach us about right or wrong and provide happiness and we should never forget this priceless culture of ours.




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hindi Quotes (हिंदी कोट): Philosophy & Inspirational Quotes

  Hindi Quotes the most powerful philosophy Quote. Philosophy & Inspirational Quotes with English Translation.  * मनोस्थिति पहले अच्छा होगा तभी तो परिस्थिति बेहतरीन हो पाएगा।। * सोच को अपनी ताकत बनाओ काम को अपना लक्ष्य पहले सोचो फिर कार्य करो उसे करते हुए फिर कुछ बड़ा करो...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : बचपन की बात आज गई याद Bachpan Ke Din Poems, Bachpan ki yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation.

  Hindi Poem आप सभी मित्रो के लिए एक छोटी सी koshish. यादों को संजोग कर Bachpan कि कुछ याद भरी Poem. बचपन की बात आज गई याद Bachpan Ke Din Poem, Bachpan ki yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation. बचपन में एक अलग सा ही गुमार रहता है क्योंकि अपने अंदर ही खुदका महल रहता है दोस्तों के बीच भी वो कैसा प्यार रहता हैं जो खुद ब खुद बेमिसाल बन जाता है यारो के साथ जो लुका छुपी का खेल होता है जिसमे दोस्ती का बेहतरीन मेल होता है आते जाते रहगें ऐसा भी कहना होता है यारो के बीच सच में क्या वो याराना होता है आपस में कितना अच्छा भाई चारा होता है जो भी हो बचपन तो आखिर बचपन होता है English Translation: Childhood has a different quality  Because the palace is inside itself  How is that love between friends  Which itself becomes unmatched  With yarrow which is a game of hide and seek  In which friendship is a perfect match  Keep on coming  What do they really have to do among friends  How good brother fodder is  Whatever happens ...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : सामाजिक जीवन की लड़ाई "battle of humanity" Socialism Poem with English Translation.

Hindi Poem   कब से कब तक चलेगी यह लड़ाई। खुद पर कर यकीन ।। खुद पर कर यकीन ।। जितना है यकीनन! एक दिन। दान किया कोई, जान दिया कोई हर कतरा कतरा खून का ।। इस देश के लिए बहाया है, कोई मानवता की लड़ाई जितना है, हमें।। दूर रहकर करना है, पालन नियमों का मानवता की लड़ाई जितना है ,हमें।। उन उद्देश्यों को मानकर जीना है, हमें। धरती मा अब शांत है, मन का आराम चाहिए।। खुद को करना है, बुलंद हर वक्त जब। बैर नहीं किसी से, दिल में बस राम चाहिए।। English Translation: How long will this fight last?  Believe in yourself.  Believe in yourself.  As much as it sure is!  one day.  Someone donated, someone gave life  Every strand of blood.  Shed for this country, someone  The fight for humanity is as much as us.  Stay away, follow the rules  The fight for humanity is as much as us.  We have to live by those objectives, we have to live.  The earth is now calm, the mind needs rest.  Have to do it myself, every time when elevated.  No one hate...