सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi Poem (हिंदी कविता): "इश्क़ के रेस में" Dramatic Poem with English Translation.

 

Hindi Poetry

 "Ishq ke race me" romantic Dramatic poetry.



इश्क़ के इस अजीब गरीब रेस मे
कितने मजनू प्रतियोगी बनकर भाग रहे थे।
भाग भाग कर कितनो मजनू
रिस्क इस रेस में ले रहे थे।
कर रहा कोई धक्का मुक्की
कोई टोली बनाकर जा रहे थे।
जिक्र ना किया कोई उस लैला की
जिसके पीछे ये सारे मर रहे थे।
ना जाने इस होड़ में कितने मजनू
उस लैला के बारे में जान रहे थे।
किसी ने फैलाई एक झूठी अफवाह
जिसके पीछे बिन मतलब सब डोल रहे थे।
पहुंच गए जब दौड़ के अंतिम छोर पर
तब सारे लोग अपने सामने ये क्या देख रहे थे।
जिस किसी ने भी लिया था इश्क के इस रेस में हिस्सा
धोखा निराशी का खाकर लोग सारे खाली हाथ अब वापस लौट रहे थे।।



English Translation:



In this strange poor race of love

 How many Majnu were running as contestants.

 How many majnu ran

 Risk was taking in this race.

 Doing some push punch

 They were going to make a team.

 No mention of that Laila

 After which all these people were dying.

 Do not know how many majnu in this competition

 Knowing about that Laila.

 Someone spread a false rumor

 The ones behind whom everyone was stirring.

 Reached when at the end of the race

 Then what were all the people seeing in front of him.

 Whoever took part in this race of Ishq

 People were returning back empty-handed after eating deception.







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hindi Quotes (हिंदी कोट): Philosophy & Inspirational Quotes

  Hindi Quotes the most powerful philosophy Quote. Philosophy & Inspirational Quotes with English Translation.  * मनोस्थिति पहले अच्छा होगा तभी तो परिस्थिति बेहतरीन हो पाएगा।। * सोच को अपनी ताकत बनाओ काम को अपना लक्ष्य पहले सोचो फिर कार्य करो उसे करते हुए फिर कुछ बड़ा करो...

Hindi Poem (हिंदी कविता) : बचपन की बात आज गई याद Bachpan Ke Din Poems, Bachpan ki yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation.

  Hindi Poem आप सभी मित्रो के लिए एक छोटी सी koshish. यादों को संजोग कर Bachpan कि कुछ याद भरी Poem. बचपन की बात आज गई याद Bachpan Ke Din Poem, Bachpan ki yaadein Poem, unique childhood Poem in hindi with English Translation. बचपन में एक अलग सा ही गुमार रहता है क्योंकि अपने अंदर ही खुदका महल रहता है दोस्तों के बीच भी वो कैसा प्यार रहता हैं जो खुद ब खुद बेमिसाल बन जाता है यारो के साथ जो लुका छुपी का खेल होता है जिसमे दोस्ती का बेहतरीन मेल होता है आते जाते रहगें ऐसा भी कहना होता है यारो के बीच सच में क्या वो याराना होता है आपस में कितना अच्छा भाई चारा होता है जो भी हो बचपन तो आखिर बचपन होता है English Translation: Childhood has a different quality  Because the palace is inside itself  How is that love between friends  Which itself becomes unmatched  With yarrow which is a game of hide and seek  In which friendship is a perfect match  Keep on coming  What do they really have to do among friends  How good brother fodder is  Whatever happens childhood is childhood.

Hindi Poem (हिंदी कविता) : "इश्क़ की राहें" , Romantic Love Poem with English Translation.

  Hindi Poem "इश्क़ की राहें" Romantic Love Poem. मंज़िल इश्क़ का राह तेरा तलाशते तलाशते हुए मैं चला गया, ढूंढते ढूंढते तुझको मैं धीरे धीरे अपने आपको भी भूलता चला गया, तुझको पाने की आस में जमाने से भी रिश्ता तोड़ कर आ गया, ख्वाब एक मंजिल भी एक कई रास्ते अजीब सामने मेरे आ गया, अब भी सफर तय करना था बाकी ऐसा लग रहा था कि मेरा बुलावा आ गया, दिल पर हाथ रख मैंने आंखे बंद कर मैंने तुझको याद कर लिया, कहीं अधूरी ना रह जाए मुलाकातें यही सोचकर यह दिल बेचैन सा हो गया, हिम्मत नहीं हारा और ना हारूंगा कभी तेरे नाम का पानी मैंने अमृत समझ के पी लिया, तुझसे मिलना कोई वजह नहीं मकसद था मेरा सफर में मै ना लड़खड़ाऊ इसलिए मैंने तुझे याद कर लिया,  बिन पीछे देख बिन रुके मै इश्क का यह सफर तय करता हुआ मैं चला गया, इश्क़ की उन वीरान गलियों में जाके एक दिन तेरे वहां होने का एहसास इस दिल ने मान ही लिया, नजर फिराया मैंने जब इधर उधर तब मैंने तुझको मेरे दिल के और करीब पाया, तेरी नजरें जब मेरी नजरों पर पड़ी तेरे आंसू ना रुके मुझे देख और मेरा दिल भर आया, एक दूसरे की बाहों में आहे भर कर इश्क़ में दो दिल बहुत दि